Migrant Workers Affordable Rental Housing Scheme In Hindi | Pravasi Majdur Awas Yojana | केंद्र सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए किफायती दाम पर घर | Affordable Rental Housing Complex Scheme
दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “प्रवासी मजदूर किफायती किराया आवास योजना” के बारे में पूरी जानकारी देंगे। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के नाम संबोधन में देशवासियों के लिए 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। इस आर्थिक पैकेज को ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत शुरू किया गया है। जिसकी जानकारी पिछले दो दिनों से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश की जा रही है। इस कोरोना स्पेशल पैकेज के पहले दिन एमएसएमई उद्योगों के लिए बजट पेश किया गया और दूसरे दिन किसानों, प्रवासियों एवं गरीबों के हित के लिए कई सारे फैसले लिए गये। जिन्हें इस COVID-19 के चलते सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।
प्रवासी मजदूरों एवं शहर में रहने वाले गरीबों के लिए वित्त मंत्री द्वारा ‘अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम’ को लाने की घोषणा की गई हैं। यह स्कीम प्रधानमंत्री जी की पीएम आवास योजना (PMAY) के तहत संचालित होगी। इस किफायती किराया आवास योजना के तहत मोदी सरकार गरीबों और प्रवासी मजदूरों को किफायती दाम पर घर उपलब्ध कराएगी। नीचे हम आपको PMAY Affordable Rental Housing Complex (ARHC) Scheme की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
Affordable Rental Housing Complex Scheme
Migrant Workers Affordable Rental Housing Scheme Details – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने प्रवासी मजदूर किफायती किराया आवास योजना या अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम को ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के अंतर्गत शुरू करने की घोषणा की है। अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम के तहत सरकार गरीबों और प्रवासी मजदूरों को किफायती दाम पर घर उपलब्ध कराएगी। जैसे कि आपको विदित होगा कि कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूर/श्रमिक/कामगार को हुए है। अब इस योजना के शुरू होने से उन्हें जरूर थोड़ी राहत मिलेगी। आइये नीचे जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से:
योजना का नाम | किफायती किराया आवास योजना |
प्रकार | राज्य स्तरीय / केंद्र स्तरीय |
घोषणा की तारीख | 14 मई 2020 |
घोषणा की गई | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा |
लाभार्थी | प्रवासी मजदूर एवं शहरी गरीब नागरिक |
संबंधित विभाग / मंत्रालय | आवास एवं शहरी मंत्रालय |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayuclap.gov.in/ |
किस योजना के अंतर्गत | पीएम आवास योजना (PMAY) |
किफायती किराया आवास योजना की विशेषताएं एवं लाभ (Affordable Rental Housing Complex Scheme Features and Benefits)
- योजना का उद्देश्य :- इस योजना को शुरू करने का केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य हैं बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए घर प्रदान करना.
- योजना में सहायता :- इस हाउसिंग स्कीम के तहत लाभार्थियों को सस्ते दामों में घर प्रदान किये जायेंगे, साथ ही इनसे इसके लिए बहुत ही कम किराया वसूला जायेगा.
- घरों का निर्माण :- इस योजना के तहत बनाये जाने वाले घरों का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत किया जायेगा.
- दी जाने वाली सुविधा :- इस योजना के तहत लाभार्थियों को जो घर प्रदान किए जायेंगे, उसमें उन्हें सस्ते किराया के साथ ही बिजली, पानी एवं अन्य तमाम सुविधाएँ भी प्रदान की जाएगी. ये घर वे अपनी निजी जमीनों पर भी बना सकते हैं.
- उद्योगपतियों को प्रोत्साहन :- इस योजना के तहत सरकार ने एक बड़ा ऐलान यह भी किया हैं कि यदि उद्योगपति चाहें तो अपने उद्योग के पास में अपने मजदूरों के लिए घर बना कर उन्हें प्रदान कर सकते हैं. इसके लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, इंडस्ट्रीज और साथ ही इंस्टिट्यूशन्स को सरकार की ओर से प्रोत्साहन भी प्रदान किया जायेगा.
- आवास योजना की अवधि में बढ़ोत्तरी :- इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यम आय समूह यानि जिनकी आय 6 लाख रूपये से 18 लाख रूपये सालाना हैं. उन लोगों के लिए चलाई जा रही क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम की अवधि को भी अब बढ़ा दिया गया हैं, यह अब मार्च 2021 कर दी गई हैं. इससे कम से कम 2.5 लाभ लोगों को फायदा मिलेगा.
- रोजगार के अवसर में वृद्धि :- इस योजना की घोषणा के साथ ही वित्त मंत्री जी द्वारा यह भी कहा गया हैं कि हाउसिंग सेक्टर में कुल 70 हजार करोड़ रूपये का निवेश आने से स्टील, लोहा एवं निर्माण कार्य में लगने वाले अन्य सामानों की मांग में वृद्धि होगी, जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
किफायती किराया आवास योजना की मुख्य विशेषताएं-
Key Features of Affordable Rental Housing Scheme – इस अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम को शुरू करने का केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए घर प्रदान करना है।
- अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम (ARHS) के तहत लाभार्थियों को सस्ते दामों में घर प्रदान किये जायेंगे, साथ ही इनसे इसके लिए बहुत ही कम किराया वसूला जाएगा।
- प्रवासी श्रमिक किफायती किराया आवास योजना के तहत बनाये जाने वाले घरों का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत किया जाएगा।
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को जो घर प्रदान किए जायेंगे, उसमें उन्हें सस्ते किराया के साथ ही बिजली, पानी एवं अन्य तमाम सुविधाएँ भी प्रदान की जाएगी।
- योजना के तहत सरकार ने एक बड़ा ऐलान यह भी किया हैं कि यदि उद्योगपति चाहें तो अपने उद्योग के पास में अपने मजदूरों के लिए घर बना कर उन्हें प्रदान कर सकते हैं। इसके लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, इंडस्ट्रीज और साथ ही इंस्टिट्यूशन्स को सरकार की ओर से प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाएगा।
- इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यम आय समूह यानि जिनकी आय 6 लाख रूपये से 18 लाख रूपये सालाना हैं। उन लोगों के लिए चलाई जा रही क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) की अवधि को भी अब बढ़ा दिया गया हैं, यह अब मार्च 2021 तक कर दी गई हैं। इससे कम से कम 2.5 लाभ लोगों को फायदा मिलेगा।
Eligibility Criteria for PM Affordable Rental Housing Scheme
- इस योजना का लाभ देश में रहने वाले सभी प्रवासी व गरीब नागरिक उठाने के लिए पात्र हैं।
- किफायती किराया आवास योजना में ऐसे प्रवासी मजदूरों को सस्ते दामों में घर प्रदान किये जायेंगे, जिनके पास रहने के लिए घर एवं रोजगार उपलब्ध नहीं है।
- ऐसे गरीब व्यक्ति जोकि शहरी क्षेत्र में रहते हैं लेकिन उनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं, उन्हें ही इस योजना के तहत शहर में रहने के लिए सस्ते दामों एवं कम किराये वाले घर प्रदान किये जायेंगे।
- एमआईजी (MIG) – ऐसे लोग जोकि शहरी क्षेत्र में रहते हैं और मध्यम आय समूह के अंतर्गत आते हैं, उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।
किफायती किराया आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक की पासपोर्ट-साइज फोटो
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट का विवरण
प्रवासी श्रमिक किफायती किराया आवास योजना में आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया
अभी फिलहाल वित्त मंत्री द्वारा इस अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम की केवल घोषणा की गई है। किफायती किराया आवास योजना को आने वाले 1 महीने के अंदर लागू किये जाने की संभावना है। जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना को लागू कर इसके लिए आवेदन/पंजीकरण करने की प्रक्रिया को साझा किया जाएगा। हम सभी जानकारी इस पोर्टल में अपडेट कर देंगे। जिसके बाद, आप भी इस योजना का लाभ उठा कर किफायती दामों में आवास प्राप्त कर सकेंगे।
सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.