असीम पोर्टल 2020। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म| ASEEM App Download Link | ASEEM Portal Online Registration | ASEEM पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2020 | कामगार / प्रवासी मजदूर रोजगार के लिए पंजीकरण करें
देश में कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए प्रवासी मज़दूरों को रोज़गार देने की मुहिम शुरू की गई है। इस बाबत भारत की स्किल डवलेपमेंट मिनिस्ट्री ने नेशनल स्किल डवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ मिल करAatmanirbhar Skilled Employee Employer Mapping (Aseem) (असीम )पोर्टल की शुरूआत क है। इस पोर्टल के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों को एक बार फिर से रोज़गार दिया जाएगा। कोरोना काल के समय ऐसे बहुत से स्किल्ड मजदूर हैं जिन्हे अपने अपने राज्यों में लौटना पड़ा, इसके बाद एक तरफ कंपनियों के पास वर्क फोर्स की कमी हुई तो दूसरी तरफ बहुत से मजदूर बेरोजगार हो गए। अब इन दोनो ही पक्षों की समस्या को सुलझाने के लिए Aseem Portal और ऐप लॉन्च की है।आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको इस पोर्टल से जुड़ी तमाम जानकारियाँ मुहैया कराएँगे। हम आपको यह भी बताएंगे की आखिर किस तरह आप असीम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और रोज़गार पा सकते हैं।
ASEEM Portal
ASEEM पोर्टल एक तरह से कुशल कर्मचारियों और नियोक्ताओं के बीच मध्यस्थ की तरह काम करेगा। जिस भी व्यक्ति को नौकरी की तलाश है वह ASEEM पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करेगा ठीक उसी तरह नियोक्ता भी अपनी प्रोफ़ाइल इस पोर्टल पर बनाएगा और नौकरी तलाश रहे लोगों में से काम के लिए उनका चयन करेगा। आपको बता दें की आत्मनिर्भर स्किल्ड इंप्लाई इंप्लायर मैपिंग असीम पोर्टल पर सभी तरह की नौकरियाँ उपलब्ध हैं।
ASEEM Portal का उद्देश्य
देश में 24 मार्च 2020 को कोरोना के चलते लॉकडाउन कर दिया गया था। जिसकी वजह से बहुत से लोगों को अपने काम से हाथ धोना पड़ा। इनमें सबसे बड़ी संख्या प्रवासी मज़दूरों की थी। ऐसे में फ़ैक्टरियों और अन्य ऐसे बहुत से काम हैं जो केवल स्किल्ड मजदूर ही कर सकते हैं। क्योंकि अब मजदूर अपने राज्यों में पंहुच गए हैं और काम काज फिर से शुरु हो गया है। ऐसे में सरकार के पास दो ही विकल्प थे पहला यह कि वह मज़दूरों को वापस लाए, दूसरा यह कि इन मज़दूरों और कारोबारियों के बीच एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करा दिया जाए, जिसके जरिए लोगों को कामकाज मिल जाए और कारोबारियों को श्रम शक्ति मुहैया कराई जा सके। इसके लिए ही ASEEM Portal की शुरूवात की गई है।इसके साथ बेरोजगारों को अधिक मात्रा में रोज़गार के अवसर मिल सकें यह भी ASEEM Portal या App का उद्देश्य है।
असीम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कंपनियों की सूची
लोगों को रोजगार देने के लिए असीम पोर्टल पर 50 से भी ज्यादा कंपनियाँ पंजीकृत हैं जिनमें से कुछ की सूची आप नीचे देख सकते हैं:
- Swiggy Ola, Uber, SIS Securities
- Zomato
- Ola
- Uber
- SIS Securities
- Yulu
- Rapido.bike
नियोक्ता या कामगार देश में किसी भी राज्य में अपने आस-पास नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है अभी के लिए ASEEM पोर्टल पर करीब 20 लाख स्किल्ड प्रवासी मजदूरों के बारे में पूरी जानकारी अपलोडेड है।
Aatmanirbhar Skilled Employee Employer Mapping Portal के लाभ
- इस पोर्टल के जरिए लोगो को अधिक मात्रा में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
- लोग अपने घरों के आस पास ही काम काज हासिल कर पाएंगे।
- लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
- कंपनियों को उचित मात्रा में श्रम श्क्ति मुहैया कराई जा सकेगी।
- बेरोजगारी दर तेजी से कम होगा।
- प्रती व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होगी।
असीम पोर्टल रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता एवं दस्तावेज
- अगर कंपनी अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहती है तो इसके लिए जरूरी है कि वह सरकार द्वारा रजिस्टर्ड हो।
- कंपनियां जिन भी लोगो को काम पर रखेंगी उन्हे न्यूनतम सैलरी देनी ही होगी
- अगर कोई व्यक्ति रोज़गार की तलाश में है तो उसे अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा
- रोजगार के लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को अपना आधारकार्ड, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर ईमेलआईडी और इसके अलावा उसने पहले क्या काम किया है या वह किस तरह की नौकरी करना चाहता है। यह सभी जानकारी आवेदन करने वाले व्यक्ति को दर्ज करानी होंगी।
- रोजगार पाने के लिए जरूरी है कि दर्ज की गई सभी जानकारी पूरी तरह सही हों
Registration Form ASEEM Portal/App Online
- अगर आप रोजगार की तलाश में है और अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर जाना होगा। जिसका लिंक यह है। https://smis.nsdcindia.org/
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहा आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, आपको इनमें से Candidate Registration के विकल्प को चुनना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जंहा आपको इस पोर्टल की आधिकारिक ऐप दिखाई देगी।
- इस ऐप को डाउनलोड कर ले।
- अब इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
- इसके बाद आपके पास समय समय पर जिस भी प्रकार के काम के लिए आपने रजिस्ट्रेशन कराया था उससे जुड़ी जानकारी आपको मिलती रहेगी।
FAQs
Q. असीम पोर्टल क्या है
A. आत्मनिर्भर स्किल्ड इंप्लाई इंप्लायर मैपिंग अथवा असीम पोर्टल एक तरह का केंद्रीकृत पोर्टल है जो नियोक्ता और रोजगार तलाश कर रहे लोगों के बीच संपर्क बनाने में सहायता करता है
Q. ASEEM Portal की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है
A. इच्छुक लोग असीम पोर्टल के लिए इस लिंक https://smis.nsdcindia.org/ पर क्लिक कर सकते हैं
Q. कौन-कौन लोग नौकरी के लिए इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं
A. इस जॉब पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति नौकरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है पर अभी के लिए प्राथमिकता कुशल कामगार और प्रवासी मजदूरों को दी जा रही है
Q. क्या असीम जॉब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन देने के बाद नौकरी मिल जाएगी
A. हाँ, असीम जॉब पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकृत होने के बाद आप अपने नजदीकी क्षेत्र में ही रोजगार पा सकते हैं
Q. इस जॉब पोर्टल पर किस तरह की नौकरियों के विकल्प मौजूद हैं
A. अभी के लिए डिलीवरी बॉय, कैब ड्राइवर, बाइक राइडर के साथ जिन भी लोगों के पास कोई ना कोई हुनर है उन सभी के लिए नौकरी उपलब्ध है
Q. असीम जॉब पोर्टल पर कौन-कौन सी कंपनियाँ लिस्टेड हैं
A. अभी शुरुआत में Swiggy Ola, Uber, SIS Securities, Zomato, Rapido.bike के साथ 50 से भी ज्यादा कम्पनियाँ पंजीकृत हैं
Q. असीम जॉब पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे
A. अभी के लिए कुछ भी अपलोड करने की जरूरत नहीं है सिर्फ एक चालू मोबाइल नंबर होना जरूरी है
Q. क्या जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन मोबाइल ऐप की सहायता से भी किया जा सकता है
A. हाँ, आप असीम पोर्टल की इस Aseem App by betterplace Mobile App से भी ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं
Q. नौकरी मिलने के बाद कंपनी कितनी सैलरी देगी
A. सैलरी उम्मीदवार को उसके हुनर के अनुसार दी जाएगी
Q. असीम जॉब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के कितने दिनों में नौकरी मिल जाएगी
A. उम्मीदवारों द्वारा किए गए आवेदनों के आधार पर भी सभी को कंपनियों से फोन आयेगा जिसमें कम से कम 5 दिन का समय लग सकता है
सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.