Atmnirbhar Bharat Abhiyan In Hindi | आत्मनिर्भर भारत अभियान

PM Modi Speech Today: पीएम मोदी ने की ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की घोषणा, दिया 20 लाख करोड़ का पैकेज | Atmnirbhar Package | आत्मनिर्भर भारत अभियान | आत्मनिर्भर भारत अभियान  क्या है? | आत्मनिर्भर भारत अभियान  योजना | आत्मनिर्भर योजना | Atmnirbhar Yojana in Hindi | 20 lakh crore yojana | 20 lakh crore economy yojana | Aatmnirbhar Bharat Abhiyan

Atmnirbhar Bharat Abhiyan In Hindi PM मोदी ने दिया बड़ा आर्थिक पैकेज जिसका नाम आत्मनिर्भर भारत अभियान होगा यह लगभग 20 लाख करोड़ का होगा जो GDP का 10 प्रतिशत होगा. देश को संबोधित करने के दौरान नरेंद्र मोदी ने देश के हर तबके के लिए बड़े आर्थिक पैकेज कि घोषणा की जो देश को गति देगा. यह पैकेज देश की सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP का लगभग 10 प्रतिशत होगा जो 20 लाख करोड़ के बराबर है.

Aatmnirbhar Bharat Abhiyan – आत्म निर्भर योजना



प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा। 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा। इस योजना का मुख्य उदेश्य 130 करोड़ भारतवासियों को आत्मनिर्भर बनाना है. प्यारे देशवासियों एक समृद्ध और संपन्न भारत के निर्माण में आत्मनिर्भर भारत अभियान निश्चित ही महत्वपूर्ण योगदान देगा प्रधानमंत्री आर्थिक राहत पैकेज में सभी सेक्टरों की दक्षता बढ़ेगी और गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी.

पीएम मोदी ने किया 20 लाख के आर्थिक पैकेज का ऐलान

आत्मनिर्भर भारत अभियान नई अपडेट

प्रधानमंत्री जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए US-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा आयोजित इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन में भाषण दिया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा है कि पिछले छह वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक सुधार योग्य बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं. इन सुधारों की वजह से प्रतिस्पर्धात्मकता, पारदर्शिता, डिजिटाइजेशन, इनोवेशनऔर पॉलिसी स्थिरता बढ़ी है, और उन्होंने कहा है कि भारत आपको स्वास्थ्य सेवा में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है. भारत में हेल्थकेयर सेक्टर हर साल 22.प्रतिशत से भी अधिक तेजी से बढ़ रहा है.इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के विशेषज्ञों ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के तनाव को दूर करने के लिए पहली मनोवैज्ञानिक मनोदर्पण गाइडलाइन बनायी है.



अर्थव्यवस्था को 20 लाख करोड़ का संबल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘आत्मनिर्भर योजना (Aatmnirbhar Bharat Abhiyan)  के जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा। 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में  इन चार मुख्य बातो पर जोर दिया गया है।’

  • Land
  • Labour
  • Liquidity
  • Laws

आत्मनिर्भर अभियान का उदेश्य

इस अभियान का देश के नागरिकों को आत्म निर्भर बनाने का उद्देश्य है की अब कोई भी नागरिक पीछे नहीं रहेगा. हमारे देश के प्रधान मंत्री ने देश की प्रतिभा को माना है की जिस N 95 मास्क को नहीं बनाया था लेकिन आज रोजाना दो लाख मास्क बिना किशि देश की मदद के देश मे ही बनाए जा रहे है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बताया है की देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर भारत अभियान नई गति देगा. ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटिर उद्योग, लघु उद्योग और मंझोले उद्योग सभी को लाभ दें वाला है.

इस तरह कोरोना के लिए PPE kit के निर्माण का जिक्र भी किया गया की अब देश मे ही अपनी प्रतिभा के आधार पर PPE किट भी 2 लाख की संख्या मे बनाए जाने लगे है देश को किशि भी चीज के लिए किशि का मुंह न देखना पड़े इसका पूरा प्रयास इस पेकेज मे किया गया है ।

  • साथ ही किसानो और मजदूरो को लोक डाउन के दोरन भी सहायता दी है ।
  • इस बात का प्रतीक है की महिला जन धन खाते हो या किसान खाते या
  • फिर मजदूरो के सबको घर बैठे ही खातो मे सहायता दे दी है।
  • सभी लोकल यानि की अपने पास ही उत्पादित सामानो को प्राथमिकता देने को कहा है।
  • देश के सभी लोगो को सहायता दी जाएगी जिसको वित मंत्री निर्मला सीता रमन बताएगी।

Today PM मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 स्पीच




Aatmnirbhar Yojana 2020 Eligibility 

इसमे पहले भी पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ का राहत पेकेज दिया गया है अब इस को मिलाकर कुल 20 लाख करोड़ का पेकेज देश की कोरोना से चरमरा गयी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए दिया गया है जिसमे देश के सभी वर्गो को शामिल किया गया है. यत: सरकार द्वारा आधिकारिक घोषणा के बाद यह जानकारी प्रकाशित करेंगे.



3 माह में पीपीई किट की सैकड़ों करोड़ की इंडस्ट्री

पीएम ने कहा, अब तो गांव के पास ही लोकल एग्रो प्रोडक्ट्स के क्लस्टर्स के लिए ज़रूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. इसमें CII के तमाम मेंबर्स के लिए बहुत अवसर हैं. पिछले तीन महीने में ही पीपीई की करोड़ों की इंडस्ट्री भारतीय उद्यमियों ने ही खड़ी की है. प्रधानमंत्री जी का कहना है  कि देश में मेक इन इंडिया को रोजगार का बड़ा माध्यम बनाने के लिए कई प्राथमिक सेक्टर्स की पहचान की गई है.. अब तक तीन सेक्टर पर काम शुरू भी हो चुका है. पीएम मोदी ने कहा, ‘जरूरत है कि देश में ऐसे उत्पाद बनें, जो मेड इन इंडिया हो और मेड फॉर द वर्ल्ड हो. आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़े हितधारकों की हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा.

आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatmnirbhar Bharat Abhiyan) के लाभार्थी

  • देश का गरीब नागरिक
  • श्रमिक
  • प्रवासी मजदूर
  • पशुपालक
  • मछुआरे
  • किसान
  • संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति
  • काश्तकार
  • कुटीर उद्योग
  • लघु उद्योग
  • मध्यमवर्गीय उद्योग



Aatmnirbhar Bharat Abhiyan राहत पैकेज के लाभ

  • 10 करोड़ मजदूरों को लाभ होगा
  • MSME से जुड़े 11 करोड़ कर्मचारियों को फायदा
  • इंडस्ट्री से जुड़े 3.8 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा
  •  टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े 4.5 करोड़ कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा.
  • ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है.
  • इस आर्थिक पैकेज से गरीब मजदूरों, कर्मचारियों के साथ ही होटल तथा टेक्सटाइल जैसी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फायदा होगा.

सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.