Bihar New Ration List 2020 | बिहार राशन कार्ड सूची 2020



Bihar Ration Card List Online | राशन कार्ड सूची बिहार ऑनलाइन चेक | Bihar APL/BPL Ration List | New Ration Card List | Bihar New Ration List 2020

Bihar New Ration List 2020 गरीब वर्ग के परिवारों के लिए जारी की गयी है |  राज्य सरकार ने खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को शुरू किया है | राज्य  के जो लोग बिहार  राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम खोजना चाहते है वह इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से  राशन कार्ड सूची में आसानी से अपना तथा अपने परिवार का नाम देख सकते है तथा घर बैठे स्वयं ही अपने मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से भी जांच सकते है | प्यारे दोस्तों आज हम आपकोबिहार राशन कार्ड सूची 2020 प्रदान करने जा रहे है | हमारे इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक पढ़े|



Bihar New Ration List

राज्य के सभी गरीब  लोग अपना राशन कार्ड बनवा सकते है राज्य के सभी परिवारों को राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड प्रदान किये जाते है| बिहार राशन कार्ड सूची 2020 में जिन लोगो का नाम आता है उन लोगो को सरकार द्वारा हर शहर हर गांव में सरकारी राशन की दुकानों पर भेजा जाने वाला राशन जैसे गेहू ,चावल ,चीनी केरोसिन आदि रियायती दरों पर राशन कार्ड के ज़रिये उपलब्ध कराया जाता है | बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्टप्रत्येक वर्ष लाभार्थियों की आय के आधार पर जारी की जाती है | राशन कार्ड पहचान पत्र की तरह कार्य करता है |

राशन कार्ड के प्रकार

  1. APL Ration Card – APL  राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों के लिए है बिहार के कोई भी व्यक्ति  इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | APL राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है |इस राशन कार्ड के लये कोई आय निर्धारित नहीं की गयी है |
  2. BPL Ration Card –BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किया गया है गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की वार्षिक आय 10000 रूपये से नीचे होनी चाहिए |BPL राशन कार्ड का रंग लाल होता है |
  3. AAY Ration Card – AAY राशन कार्ड बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों के लिए जारी किया गया है तथा जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक कमज़ोर है |तथा कोई आय भी निश्चित नहीं है या आय ही नहीं है  वह इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता है |

Bihar APL/BPL Ration List

Bihar New Ration List 2020 में राशन कार्ड धारको के जिलेवार तथा गांव  के अनुसार नाम शामिल किये गए है | बिहार APL, BPL, AAY राशन कार्ड सभी श्रेणियों के लोगो के लिए जारी किये गए है | बिहार के जिन लोगो ने कुछ ही समय पहले APL राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है वह बिहार राशन कार्ड सूची 2020 में अपना तथा अपने परिवार का नाम चेक कर सकते है और जिसने  BPL राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है वह BPL राशन कार्ड न्यू लिस्ट में तथा जिसने AAY राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है वह AAY राशन कार्ड न्यू लिस्ट में अपना अपने परिवार का नाम खोज सकते है | राज्य के लोगो का  Bihar APL/BPL Ration List में नाम आने पर राशन कार्ड का लाभ उठा सकते है और सस्ती दरों पर राशन(खाद्य प्रदार्थ )प्राप्त कर सकते है|



बिहार राशन कार्ड के लाभ

  • राशन कार्ड पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है |
  • राशन कार्ड के ज़रिये बिहार के लोग सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू चावल ,केरोसिन ,चीनी आदि प्राप्त कर सकते है |
  • वोटर आईडी बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की कॉपी की ज़रूरत होती है |
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है |
  • जो लोग बिजली कनेक्शन लेना चाहते है वो राशन कार्ड के ज़रिये ले सकते है |

बिहार राशन कार्ड के ज़रूरी दस्तावेज़ 

  • लाभार्थी बिहार का स्थायी निवासी  होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  •  LPG कनेकशन का नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो



बिहार राशन कार्ड  न्यू  लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखे ?

राज्य के जो लोग बिहार राशन कार्ड सूची 2020 में अपना नाम देखना चाहते है तो नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके का पालन करके राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजे |

  • सर्वप्रथम आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Ration Card Details का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर दे |
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  बहुत सारे जिलों के आ जायेगे |
  • इसके बाद आपको अपने जिले का नाम ढूंढकर उस पर क्लिक करना होगा |
  • फिर तहसील की सूचि आएगी उसमे से अपनी तहसील का नाम चुनना होगा |
  • इसके पश्चात् आपके सामने दुकानदारों के नाम दिखाई देंगे |
  • फिर आपको अपने नज़दीकी दुकानदार के नाम पर क्लिक करना होगा|
  • दुकानदार के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राशन कार्ड धारको के नाम की सूची दिखाई देगी इस सूची में अपने और अपने परिवार का नाम खोज सकते है |
  • नाम मिलने के पश्चात् राशन कार्ड  नंबर पर क्लिक करके राशन कार्ड की सारी जानकारी देख सकते है |और प्रिंटआउट निकाल करके उपयोग कर सकते है |इस तरह आप ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है |




बिहार राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें और राशन कार्ड नं चेक करें।

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको RCMS का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा ।
  • इस के बाद आपको राशन कार्ड की श्रेणी-वार संख्या दिखाई देगी। आपको शहरी या ग्रामीण से संबंधित विकल्प का चयन करना होगा और सूची पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको उपलब्ध विकल्पों में से अपने ब्लॉक का चयन करना होगा ।
  • चयनित ब्लॉक की सभी पंचायत की एक सूची दिखाई देगी।
  • आपको अपनी पंचायत का चयन करना होगा।
  • अब, अपने गांव का चयन करना होगा ।
  • अब अपने गांव का चयन करे
  • अपने एफपीएस (फेयर प्राइस शॉप) के नाम का चयन करना होगा ।
  • उस एफपीएस के तहत सभी राशन कार्डों की एक सूची दिखाई देगी।
  • धारक का नाम खोजें और संबंधित राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा ।
  • राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने पर, अंत में राशन कार्ड विवरण दिखाई देगा ।
  • विवरण की जाँच करें। यदि आप पेज का प्रिंटआउट लेना चाहते हैं, तो “प्रिंट पेज” बटन पर क्लिक करें।