जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना | Delhi SC/ST Free Coaching Scheme

Delhi SC/ST Free Coaching Scheme | जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन | SC/ST Free Coaching | मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना फॉर्म


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल जी ने अनुसूचित जाती (Sc) तथा अनुसूचित जन जाति(St)वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान करने के लिए  जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शूरुआत की है| दिल्ली सरकार ने SC,ST छात्रों को  IPS,IAS,IRS की परीक्षाओ के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया है| जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत कोचिंग का पूरा खर्च दिल्ली सरकार द्वारा उठाया जायेगा| हम आपको आज इस योजना की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे अंत तक हमारे आर्टिकल से जुड़े रहे|

Delhi SC/ST Free Coaching Scheme

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग के साथ प्रतिमाह 2500 रूपये की स्कालरशिप आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी| Delhi Sc/St Free Coaching  Scheme का लाभ छात्र केवल 2 बार ही उठा सकते है| इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले विधार्थी दिल्ली स्कूलों से 10 वी तथा 12 वी अच्छे अंक के उत्तीर्ण होने आवश्यक है| Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के तहत विधार्थियो के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है तो उन विधार्थियो का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी और अगर छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से 6 लाख के बीच है तो छात्रों की कॉचिंग का खर्च 75 % ही सरकार उठाएगी बाकि खर्च विद्यार्थियों को स्वयं ही देना होगा|



जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना नई अपडेट

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के दिशा निर्देशों में संशोधन किया है| अब इस योजना के अंतर्गत सभी सिविल आकांक्षी को 12 महीने की कोचिंग के लिए ₹100000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और इसी के साथ अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए ( एमबीए क्लाट आदि ) ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का उद्देश्य

अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति के विधार्थियो के परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण इंजीनियरिंग ,मेडिकल कोचिंग ,जैसे परीक्षाओ की तैयारी निजी संस्थानों में फीस अधिक होने के कारण नहीं कर पाते और अपनी इच्छानुसार पढाई नहीं कर पाते इन सभी समस्याओ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2020 के ज़रिये SC,ST वर्ग के प्रतिभाशाली विधार्थियो को प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए फ्री कोचिंग उपलब्ध कराना| इस योजना के ज़रिये विद्यार्थियों की मदद करके शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना तथा नौकरी दिलाने में सहायता प्रदान करना|



कौन सी कोचिंग है मिलेंगे

  • देश में अमूमन आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं, यथा- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के ग्रुप ए और ग्रुप बी, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और विभिन्न न्यायिक सेवाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभावान छात्र इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकते हैं|
  • राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप ए और ग्रुप बी की परीक्षा, बैंक, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) में अधिकारी स्तर की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भी इस गतिशील योजना। के पात्र होंगे|
  • आईआईटी, मेडिकल, कैट, क्लैट और इस तरह की अन्यान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले छात्र भी इस खास योजना का लाभ उठा सकते हैं|

Coaching Scheme के अंतर्गत आने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट लिस्ट

S.No. कोचिंग इंस्टिट्यूट का नाम तथा पता कॉन्टैक्ट पर्सन का नाम तथा मोबाइल नंबर
1 Sachdeva Colleges Ltd. 29, south Patel Nagar, New Delhi-08. Mr. Soam Sachdeva 9810008070
2 K D Campus Pvt. Ltd. 1997, Outram Lines, GTB Nagar, New Delhi-09. Dr. Raj Kishore Choudhary 9654346771
3 Think & Learn Pvt. Ltd. Byju’s Classes, B1/12, Lower Ground Floor, Apsara Arcade Building, Karol Bagh. Dr.       Satya                    Prakash Jha. Mobile number 9999225866
4 Sri Chaitanya Educational Institute (Managed by varsity Education Management Pvt. Ltd.) 63/3, Ghumman’ House, Kalusarai, Sarvapriya Vihar, New Delhi-16. Shaik Abdul salam. 9560703344
5 Career Plus Educational Society. 301/A,-37,38,39 Ansal Building, Comm. Complex Dr. Mukherjee Nagar Delhi-09. Mr. Anuj Agarwal 9811069629
6 Samarpan for Education and Welfare Society, Shar Study Circle, 28 Jia Sarai, Near IIT Gate New Delhi-110016. Mr. Pankaj Yadav 9205158136
7 Kiran Institute of Career Achievement. 3rd floor, A-4 hemkund building, opp. Chawla Restaurant, Mukharjee nagar, Delhi- 09. Sh. Shashi Kant Mishra. 9999816446
8 Ravindra Institute of Indian Civil Services (OPC) PVT. LTD. 102, A/8-9, Second Floor, Ansal Building, Mukherji Nagar, Delhi-110009 Mr .Ravindra Singh 9990962858

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत पात्रता

  • कोचिंग इंस्टीट्यूट सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860/ या फिर कंपनीज एक्ट 2013 के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए|
  • कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास 3 साल का अनुभव होना चाहिए|
  • पाठ्यक्रम में 100 छात्रों के साथ न्यूनतम 3 साल की अवधि के लिए संस्थान पूरी तरह कार्यात्मक होना चाहिए|
  • संस्थान के पास एक उचित बुनियादी ढांचा होना चाहिए|



Delhi SC/ST Free Coaching Scheme के ज़रूरी दस्तावेज़ 

  • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक ने 10 वी तथा 12 वी की परीक्षा दिल्ली से ही अच्छे अंक से उत्तीर्ण होनी चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10 वी तथा 12 वी की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है|
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड नंबर आदि भर दे और एक बार फिर दे फॉर्म को अच्छी तरह से जांच ले |
  • इसके पश्चात्  पंजीकरण फॉर्म  को ऑनलाइन सब्मिट कर दीजिये |



जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

अगर आप जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो सबसे पहले  जिस कोचिंग सेंटर से आप कोचिंग करना चाहते है वहाँ जाकर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है | इसके पश्चात् फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता,आधार कार्ड नंबर ,आदि भरकर अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच करके उसी कोचिंग सेंटर में जमा कर दे|अगर छात्र कोचिंग सेंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करते है तो वह मुख्यमंत्री जय प्रतिभा विकास योजना का लाभ उठा सकते है|




Leave a Comment