Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana Apply | बीमित व्यक्ति कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन | Atal Bimit Vyakti Kalyan (ESIC) | Atal Bimit Vyakti Kalyan Form | Atal Bimit Vyakti Kalyan
ESI कॉर्पोरेशन के द्वारा बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की शुरुआत की गयी है| इस योजना के अंतर्गत संगठित क्षेत्रो के कर्मचारियों की नौकरी छूट जाने की स्थिति में ESIC उन्हें 24 महीने यानि 2 साल तक पैसे देकर आर्थिक सहायता प्रदान करेगी| बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत बीमित व्यक्तियों के बेरोजगार होने पर सरकार द्वारा नकद राहत दी जाएगी | इस योजना को अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के नाम से भी जाना जाता है |
Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana
अगर कोई कर्मचारी ESIC के अंतर्गत बीमाकृत है और उसकी नौकरी चली जाती है तो ESIC इस योजना के तहत उसे अपना पूरा समर्थन देंगे | ESIC के अंतर्गत बेरोजगार बीमाकृत व्यक्तियों को इस अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी | यह सहायता तब भी दी जाएगी जब व्यक्ति नया रोजगार खोज रहे हो |
Atal Bimit Vyakti Kalyan नई अपडेट
जैसे की आप लोग जानते है कि पूरा भारत देश कोरोना वायरस के संकट से गुज़र रहे है जिसकी वजह से केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारत देश में 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है | इस लॉक डाउन की वजह से केंद्र सरकार ने Atal Bimit Vyakti Kalyan (ESIC) के तरह एक नयी घोषणा की है | देश के जो लोग प्राइवेट नौकरी करते हैं लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उनकी जॉब छूट (Job less) गई हैं तो बिल्कुल भी परेशान न हों अब से नौकरी छूट जाने पर केंद्र सरकार आपको 2 साल यानी 24 महीने तक पैसे देगी | इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को आर्थिक मदद राशि सीधे बैंक खाते में प्रदना की जाएगी |
बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का फायदा किसे नहीं मिलेगा
बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ उन कर्मचारियों नहीं दिया जायेगा जिसे किसी कारण से कम्पनी से निकाला गया है या उस व्यक्ति पर किसी तरह का आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ हो | इसके आलावा जो एक्छिक रिटायरमेंट लेते हो | जिन लोगो ने इस योजना का लाभ पहले ले लिया हो वह दोबारा नहीं ले सकते है | इस योजना के अंतर्गत नौकरी छूटने के 3 महीने तक व्यक्ति को वेतन मिलता रहेगा |
ESIC ने कर्मचारियों को प्रति व्यक्ति 10 रूपये की प्रतिपूर्ति के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दे दी है इ एसआई कॉर्पोरेशन डेटाबेस में श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों के आधार सीडिंग को प्रत्साहित किया जा सके | यह एक ही बीमित व्यक्तियों के कई पंजीकरणों को प्रतिबंधित कर देगा | ESIC का कहना है कि रोजगार छूटने का मतलब आय की हानि नहीं है इएसआईसी रोजगार की अनैच्छिक हानि या गैर रोजगार चोट के कारण स्थायी अशक्ताके मामले में 24 माह की अवधि के लिए मासिक नकद राशि का भुगतान करता है |
Bimit Vyakti Kalyan Scheme के लाभ
- इस योजना का लाभ प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों को ही दिया जायेगा और वह ESIC मतलब कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़ा होना चाहिए |
- Atal Bimit Vyakti Kalyan yojana का लाभ कर्मचारी जीवन में एक बार ही ले सकता है यदि बीमित व्यक्ति एक बार सर्विस गैप के दौरान इस योजना का लाभ ले चूका है तो वह दोबारा नहीं ले सकता है |
- ESIC के सुपर स्पेशियलिटी के उपचार के नियम को भी आसान कर दिए गया है जिसमे दो वर्षो के बीमा योग्य रोजगार अवधि को घटाकर 6 महीने कर दिया गया है वही योगदान की शर्त 78 दिनों की कर दी गयी है |
- इएसआई सी ने बीमित व्यक्तियों की मृत्यु पर भुगतान किये जाने वाले अत्येष्टि व्यय में बढ़ोतरी कर इसे वर्तमान 10 ,000 रूपये से बढ़कर 15 ,000 रूपये कर दिए है |
बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की पात्रता
- बीमित व्यक्ति को राहत का दावा करने की अवधि के दौरान बेरोजगार होना चाहिए था।
- बीमाकृत व्यक्ति को दो साल की न्यूनतम अवधि के लिए बीमा योग्य रोजगार में होना चाहिए।
- बीमित व्यक्ति को पूर्ववर्ती चार अवधियों में से प्रत्येक के दौरान 78 दिनों से कम का योगदान नहीं देना चाहिए था।
- उसके संबंध में योगदान नियोक्ता द्वारा भुगतान या देय होना चाहिए।
- बेरोजगारी की आकस्मिकता दुराचार या अतिरेक या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए किसी भी सजा के परिणामस्वरूप नहीं होनी चाहिए।
- बीमित व्यक्ति के आधार और बैंक खाते को बीमित व्यक्ति डेटा आधार के साथ जोड़ा जाना चाहिए।
- यदि आईपी एक से अधिक नियोक्ता के लिए काम कर रहा है और ईएसआई योजना के तहत कवर किया गया है, तो उसे केवल बेरोजगार माना जाएगा, जबकि वह सभी नियोक्ताओं के साथ बेरोजगार है।
- आवेदक को किसी अन्य अधिनियम के प्रावधानों के तहत स्वीकार्य किसी भी समान लाभ का लाभ नहीं उठाना चाहिए।
- आईपी चिकित्सा लाभ के लिए पात्र होगा क्योंकि अधिनियम के तहत वह इस राहत का लाभ उठा रहा है।
Atal Bimit Vyakti Kalyan में आवेदन कैसे करे ?
- जो इच्छुक लाभार्थी इस अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले ESIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | फिर एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
- इसके पश्चात् इस फॉर्म को भरना होगा फिर इस फॉर्म को ESIC की शाखा में जमा करना होगा|
- इस फॉर्म के साथ आपको 20 रूपये का नॉन ज्यूडिशियल पेपर पर नोटरी से एफिडेविड करवाना होगा,इसमें AB -1 से लेकर AB -4 फॉर्म जमा करवाना होगा |
- इसके लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू होने वाली है योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है |
सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.