हमारा घर हमारा विद्यालय | MP Hamara Ghar Hamara Vidyalay Yojana

MP Hamara Ghar Hamara Vidyalay scheme | Madhya Pradesh Hamara Ghar Hamara Vidyalay Yojana | Hamara Ghar Hamara Vidyalay

मध्य प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है इस योजना के तहत 6 जुलाई से हर घर में स्कूल की घंटी सुनाई देगी और विद्यार्थियों को घर पर ही शिक्षा ग्रहण करवाई जाएगी| बच्चे पढ़ेंगे लिखेंगे कहानियां सुनेंगे और उनके ऊपर नोट्स तैयार करेंगे|

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना मध्य प्रदेश की योजना है| लॉकडाउन के कारण देश भर में सभी शिक्षा संस्थान बंद हैं और बच्चों की पढ़ाई के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 6 जुलाई से इस योजना को शुरू करने की तैयारी कर दी है| इस योजना का लाभ कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगा| स्कूल बंद होने के कारण घर पर ही अब बच्चों की शिक्षा होगी|

आइए जानते हैं क्या है मध्य प्रदेश हमारा घर हमारा विद्यालय योजना क्या है योजना के लाभ किस प्रकार यह योजना कार्य करेगी कितने से कितने समय तक बच्चों को इस योजना के जरिए पढ़ाया जाएगा किस प्रकार बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाई जाएगी और कब इस योजना को शुरू किया जाएगा हमने आपको योजना संबंधित पूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक दी है|



Hamara Ghar Hamara Vidyalay

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना मध्यप्रदेश की एक कल्याणकारी योजना है इस योजना के जरिए कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को उनके घर पर ही शिक्षा ग्रहण करवाई जाएगी| बच्चों को घर पर ही स्कूली वातावरण का माहौल प्रदान करवाया जाएगा सुबह कक्षा शुरू करने से पहले स्कूली घंटी का उपयोग किया जाएगा उसके उपरांत ही कक्षा शुरू की जाएगी| बच्चों के माता-पिता के सहयोग से ही बच्चों को शिक्षा मिलेगी| यह योजना एक भावनात्मक परिवारिक पहल की योजना है|

हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को घर पर ही शिक्षित करना है जब तक स्थिति पहले की तरह सामान्य नहीं हो जाती या फिर जब तक स्कूल खुल नहीं जाते तब तक स्कूली विद्यार्थियों को घर पर ही शिक्षा ग्रहण करने के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है 6 जुलाई से बच्चों को घर पर ही परिवार के सहयोग द्वारा शिक्षा दी जाएगी| आज सुबह 11:00 बजे मंत्रालय फेसबुक लाइव कार्यक्रम पर रश्मि अरुण शमी ने कार्यक्रम के सहयोगियों और एक लाख से अधिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चे हर अवसर पर सीखते हैं| यदि बच्चा अपने पिता के साथ अपने खेत खलिहान में जाता है तब वहां भी वह एक नया हुनर मनोरंजन पूर्वक सीखता है|




Hamara Ghar Hamara Vidyalay योजना के लाभ

  • 6 जुलाई से बच्चों को घर पर ही शिक्षित किया जाएगा|
  • विद्यार्थियों को घर पर ही स्कूली वातावरण मुहैया करवाया जाएगा|
  • शिक्षकों की क्लास सुबह स्कूली घंटी के साथ शुरू होगी|
  • सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक कक्षा आयोजित की जाएगी यह कक्षा 1 घंटे की होगी|
  • शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अन्य गतिविधियों का भी लाभ मिलेगा जैसे मनोरंजन, योगाभ्यास एवं खेलकूद|
  • शनिवार के दिन बच्चों को मनोरंजक गतिविधियों करवाई जाएंगी|
  • बच्चे शिक्षा ग्रहण करने से लेकर योगाभ्यास, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां अपने घर पर ही करेंगे|

सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.