Jamabandi Nakal – Land Record Details in Hindi
Jamabandi nakal Haryana Online | हरियाणा अपना खाता /भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन | jamabandi.nic.in Haryana Portal | हरियाणा अपना खाता ऑनलाइन जमाबंदी नकल और खसरा नंबर | Haryana Jamabandi Nakal Online
हरियाणा जमाबंदी नकल की पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है । इस पोर्टल के माध्यम हरियाणा के सभी नागरिक अपनी भूमि से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे जमाबंदी नक़ल ,खसरा खतौनी ,अपना खाता आदि ऑनलाइन प्राप्त (Get all the information related to Egypt like Jamabandi fake, Khasra Khatauni, your account etc. online ) कर सकते है । इसके साथ साथ लाभार्थी अपना खेत नंबर ,खतौनी नंबर और हिंसा नंबर भी प्राप्त कर सकते है । आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा जमाबंदी नकल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है ।
हरियाणा अपना खाता /भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपनी भूमि के पूरा विवरण की जांच करना चाहते है तो वह Official Website पर जाकर Online देख सकते है । इस ऑनलाइन सुविधा के अंतर्गत हरियाणा के नागरिको को भूमि के विवरण के बारे में जानकारी के लिए अब पटवारी खाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें। अब वह ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से हरियाणा राज्य के नागरिक अपनी भूमि की “खाता खतौनी” (Khata-Khatauni Nakal) और अन्य जानकारी देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते हैं। हरियाणा अपना खाता में लोग अपनी Jamabandi Nakal खसरा नंबर सब कुछ ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं और अपना खाता वेबसाइट के द्वारा लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी ।
Haryana land Record का उद्देश्य
जैसे की आप लोग जानते है कि हिरयाणा राज्य के लोगो को अपनी भूमि से जुडी जानकारी जैसे जमाबंदी नक़ल ,अपना खाता , खसरा खतौनी आदि प्राप्त करने के लिए परवारखाने के चक्कर लगाने पड़ते थे और बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिससे लोगो का काफी समय बर्बाद होता था इस सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने भूमि के पूरी विवरण को देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जिसके माध्यम से राज्य के लोग घर बैठे Haryana land Record की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से देख सकते है । अब लोगो को कही जाने की ज़रूरत नहीं होगी और न ही उनका समय बर्बाद होगा ।
हरियाणा जमाबंदी नकल / अपना खाता के लाभ
- इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ राज्य के सभी नागरिक उठा सकते है ।
- इस ऑनलाइन पोर्टल के आरम्भ होने के बाद अब लोगो को परवारखाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे ।
- हरियाणा राज्य में इस योजना के ऑनलाइन हो जाने से कालाबाजारी में कमी आएगी।
- हरियाणा अपना खाता (Apna Khaata) में लोग अपना खसरा नंबर या जमाबंदी नंबर डालकर अपनी भूमि का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।
- भूमि के कागजात से राज्य एक लोग किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है ।
हरियाणा जमाबंदी नकल | अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखे?
- सर्वप्रथम आपको जमाबंदी की Official Website पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको Jamabandi Nakal का विकल्प दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर आगे का पेज खुल जायेगा ।
-
- इस अपगे पर आपको खुश जानकारी भरनी होगी ।इसमें आप अपने ऑनर के ज़रिये जमाबंदी की नक़ल लेना चाहते है तो By Owner के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा इसे तरह अगर आप by Khewat पर या by Khasra /Survey number पर या फिर by date of Mutation पर क्लिक करना होगा उसके बाद बाकि पूछी गयी सभी जानकारी जैसे डिस्ट्रिक्ट ,तहसील ,विलेज,और जमाबंदी साल को सेलेक्ट करके भरना होगा ।
- जैसे ही आप सभी जानकरी को भरोगे नीचे आपके सामने कुछ डिटेल्स आ जाएगी ।इसमें आपको नीचे Select Malik पर क्लिक करके आपको सेलेक्ट करना है की आपकी भूमि किसके नाम पर है अगर आप निजी पर क्लिक करते है तो आपसे पूछा जायेगा की वो किसके नाम पर है उस पर क्लिक करे ।
- इसके बाद भूमि की पूरी डिटेल्स आपके समाने आ जाएगी इसके बाद आपको कॉपी करनी है तो कॉपी के बटन पर क्लिक करना होगा ।इस तरह आप ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड कर सकते है ।
हरियाणा खसरा खतौनी /हिंसा नंबर में ऑनलाइन कैसे खोजे?
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको Query का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करने पर बहुत से विकल्प दिखाई देंगे आपको जिस विकल्प की जानकरी चाहिए उस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- अगर आपको Owner डिटेल्स चाहिए तो उस पर क्लिक करना होगा । इस विकल्प पर क्लिक करे के बाद आपके मसाने आगे का पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट ,तहसील ,विलेज आदि का चयन करना होगा ।चयन करने के बाद आपके समाने अगले पेज पर Select Owner Type का चयन करना होगा ।
- इसके बाद मालिक प्रकार चुने और फिर पेज लोड होगा ।फिर आपके सामने खेत संख्या ,खतौनी नंबर , और हिंसा संख्या आ जाएगी ।