पौधे लगायें पैसे कमाएं Online Registration – Paudhagiri Campaign App

हरियाणा के गुरूग्राम स्थित सेक्टर 38 ताऊ देवीलाल खेल परिसर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार की सुबह पौधगिरी अभियान (Paudhagiri Campaign in Haryana) की शुरूआत करी। जिसके लिए उन्होने एक मोबाइल ऐप और पोर्टल भी लॉन्च (Paudhagiri abhiyan Mobile app & Portal) किया जहां पर स्कूली छात्र और छात्राएँ ऑनलाइन पंजीकरण,रजिस्ट्रेशन करके अपने पौधों के साथ सेल्फ़ी लेकर अपलोड कर सकते हैं। पौधगिरी अभियान के दौरान सुझाव देते हुए मुख्यमंत्री जी ने पेड़-पौधों को किसी महापुरुष या परिवार के सदस्य का नाम देने के लिए कहा। उन्होने विद्यार्थियों से हुए संवाद में यह भी कहा की विद्यार्थी जिस दिन कोई पौधा लगाएं उस पौधे को नाम जरूर दें।

हरियाणा सरकार की यह पौधागिरी अभियान योजना राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के कक्षा छठी से 12वीं के लगभग 22 लाख बच्चों को शामिल करेगी। इस सरकारी योजना के अंतर्गत सभी बच्चें एक-एक पौधा लगाएंगे और उनकी देखभाल करेंगे। प्रदेश की सरकार ने पौधारोपण करने के लिए सभी बच्चों को 50 रूपये प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही है। जिसके अनुसार सभी स्कूली बच्चें हरियाणा पौधागिरी अभियान के तहत पौधे लगाकर पैसे भी कमा सकते हैं।



राज्य को हरा-भरा (Green Haryana Initiative) बनाने के लिए उन्होंने स्कूली बच्चों से सीधी बातचीत करी और कहा कि जीवन में विद्यार्थी स्वयं को पौधों से जोड़ें, क्यूंकि प्रकृति है तो जीवन है।

हरियाणा पौधागिरी अभियान ऑनलाइन पंजीकरण

राज्य सरकार द्वारा की गई इस हरियाणा पौधागिरी अभियान पौधे लगाओ पैसे कमाओ के शुभारंभ से प्रदेश हरा-भरा तो होगा ही इसके साथ ही ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में भी मदद मिलेगी। हरियाणा पौधगिरि अभियान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Haryana Paudhagiri Campaign Login / Registration) करने के लिए इच्छुक विद्यार्थी नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले विद्यार्थियों को पौधागिरी अभियान की आधिकारिक वेबसाइट paudhagiriharyana.in पर जाना होगा।
  • जहां पर पोर्टल के दाईं ओर “Account” पर स्क्रोल करके “Sign in” के विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद पौधागिरी अभियान साइन इन पेज खुल जाएगा।
  • पौधा गिरी अभियान ग्रीन हरियाणा के लॉगिन पेज पर “Username” और “Password” के माध्यम से आप साइन इन कर सकते हैं।

सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा 15 जुलाई को शुरू किए गए इस पौधगिरी अभियान ग्रीन हरियाणा की पहल में जिले से लगभग 3100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसके अनुसार सभी स्कूली बच्चों को अपने पौधे के साथ हर 6 महिनें में खड़े होकर पौधागिरी ऐप (Download Paudhagiri Mobile App for registration and login) पर सेल्फी खींच कर भेजनी है जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा हर 6 महिनें में 50 रूपये प्रोत्साहन राशि (Haryana Paudhagiri Abhiyan Earn Money / Awards) दी जाएगी। सभी छात्रों को अपने पौधों का तीन साल तक खयाल रखना है यह भी उन्होने अपने भाषण में बताया।




हरियाणा पौधागिरी अभियान मोबाइल ऐप डाउनलोड – Paudhagiri Campaign App

सभी छात्र पौधागिरी अभियान ग्रीन हरियाणा मोबाइल ऐप को गूगल प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
— पौधागिरी अभियान ग्रीन हरियाणा एंड्रॉयड मोबाइल ऐप | Download Paudhagiri App Haryana (Android)

Leave a Comment