एमपी किसान अनुदान योजना | MP Kisan Anudan Yojana Online Form

Kisan Anudan Yojana | किसान अनुदान योजना एमपी 2020 आवेदन | MP Kisan Anudan Scheme Online Form | कृषि उपकरण सब्सिडी योजना ऑनलाइन | मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2020

एमपी किसान अनुदान योजना का शुभारम्भ राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को खेती करने के लिए कृषि उपकरण पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान (सब्सिडी ) राशि प्रदान की (Madhya Pradesh government will provide grant (subsidy) amount on agricultural equipment ) जाएगी। ताकि किसानों को नए तकनीकी उपकरण उपलब्ध करवाए (So that new technical equipment can be made available to the farmers.)जा सके। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसान सरकार की तरफ से सब्सिडी प्राप्त करके खेती करने के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते है।आइये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के ज़रिये इस कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

MP Kisan Anudan Yojana

इस योजना के अंतर्गत एमपी के किसानो को सरकार द्वारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी । इस योजना में किसानों को 40,000 से 60000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी । ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना राज्य के  किसानों के लिए वरदान साबित होगी।इससे राज्य के किसानो को काफी फायदा होगा । मध्य प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान  कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2020 के तहत सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है ।इसमें कृषि यंत्रो के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाएगी। अगर कोई महिला/औरत किसान है तो इसके लिए और ज्यादा रियायत दी जाएगी है।उनको विशिष्ट लाभ दिया जायेगा।



MP किसान अनुदान योजना के लाभ

  • मध्य प्रदेश के किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा|
  • सभी किसान भाइयों को सब्सिडी प्राप्त होगी|
  • सभी किसान भाई अच्छे-अच्छे अपने उपकरण खरीद सकेंगे|

मध्यप्रदेश किसान अनुदान योजना के लिए पात्रता

ट्रेक्टर

  • किसी भी श्रेणी के कृषक ट्रेक्टर का क्रय कर सकते है।
  • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
  • ट्रेक्टर एवं पावरटिलर में से किसी एक पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।

स्वचलित कृषि उपकरण (रीपर कम बाईन्डर, स्वचलित रीपर, राईस ट्रांस प्लान्टर)

  • किसी भी श्रेणी के कृषक उक्त सामग्री का क्रय कर सकते है।
  • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।

ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र

  • किसी भी श्रेणी के कृषक यह यंत्र का क्रय कर सकते है किन्तु स्वयं के नाम पर पूर्व से ट्रेक्टर होना आवश्यक है।
  • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।

स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप

  • समस्त वर्ग के कृषक जिनके पास स्वयं की भूमि हो वही पात्र होगे |
  • जिस कृषक द्वारा 7 वर्षो में सिंचाई उपकरण का लाभ लिया हैं वह कृषक पात्र नहीं होगा|
  • विधुत पंप हेतु कृषक के पास विधुत कनेक्शन होता अनिवार्य हैं|




Kisan Anudan Yojana के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषक हेतु
  • बी-1 की प्रति
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिचाई यंत्र

  • विद्युत पंप सेट
  • डीजल पंप सेट
  • पाइपलाइन सेट
  • ड्रिप सिस्टम
  • स्प्रिंकलर सेट
  • रेन गन सिस्टम

एमपी कृषि उपकरण योजना

  • लेजर लैंड लेवलर
  • रोटावेटर, पावर टिलर
  • रेजड बेड प्लांटर
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
  • स्वचालित रीपर
  • ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
  • पैड़ी ट्रांसप्लांटर
  • सीड ड्रिल
  • रीपर कम बाइंडर
  • हैप्पी सीडर
  • जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
  • पावर हैरो
  • पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
  • मल्टीक्रॉप प्लांट्स
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
  • मल्चर
  • श्रेडर

Kisan Anudan Yojana में आवेदन कैसे करे?

राज्य के  जो इच्छुक लाभार्थी इस एमपी किसान अनुदान योजना 2020 के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Website पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय “आवेदन करे ” का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में अपनी पसंद के आधार पर “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बायोमेट्रिक के बिना” विकल्प का चयन करें।
  • फिर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,ब्लॉक , ग्राम , कृषक वर्ग , कृषि यंत्र , योजना आदि का चयन करना होगा और फिर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको capture finger के बटन पर क्लिक करना होगा ।सफल पंजीकरण के बाद, आपको सिस्टम जनरेट किया गया एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख ले ।




Kisan Anudan Yojana में आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे?

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।इस होम पेज पर आपको आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “आवेदन की वर्तमान स्थिति” का आपको इस पर क्लिक करना होगा ।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समाने आगे का पेज खुल जायेगा ।इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा ।आपको इस फॉर्म में अपना आधार नंबर या आवेदन नंबर भरना होगा ।
  • उसके बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा ।फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी ।

पंजीकृत आवेदनों की सूची ऑनलाइन कैसे देखे ?

राज्य के जिन लाभार्थी ने सरकार द्वारा कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है और वह लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे सीए गए तरीके को फॉलो करे और इस योजना का लाभ उठाये।

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको पंजीकृत आवेदनों की सूची का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको कुछ पूछी गयी जानकारी जैसे वर्ग ,विभाग , जिला , ब्लॉक , सामग्री , योजना ,वर्तमान स्थिति आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आप सामने आवेदनों की सूची खुल जायेगा और आप इस सूची की जांच कर सकते है।

सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.