प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना | PM Kisan Tractor Yojana Apply

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना “प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना|pm kisan tractor yojana |pm kisan tractor yojana 2020|PM Kisan Tractor Scheme 2020

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए  चलायी जा रही है | आप किस प्रकार किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ उठा सकते हैं| जैसा कि आप जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है| आधुनिक खेती में ट्रैक्टर का महत्वपूर्ण रोल है| इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान ट्रैक्टर स्कीम 2020 को चलाया गया है|

इस योजना के अंतर्गत देश  के  किसानो को उनकी श्रेणी के अनुसार  नया ट्रैक्टर खरीदने पर 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी मुहैया करई जाएगी | देश के जो किसान खेती करने के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते है तो वह इस योजना के तहत 20  से 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर नया ट्रैक्टर प्राप्त कर सकते है| Pradhan Mantri Tractor Yojana आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर लेकर आई है, ताकि आपको आधी कीमत मिल सके। आप ट्रैक्टर या कृषि से संबंधित उपकरण खरीद सकते हैं।




PM Kisan Tractor Yojana

इस योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के किसानो को प्रदान  किया जायेगा | देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस Pradhanmantri Tractor Yojana 2020 के अंतर्गत आवेदन करना होगा | इस योजना के तहत किसानो को नए ट्रैक्टर पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी किसानो के बैंक अकॉउंट में पहुंचाई जाएगी इस लिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए तथा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए | इस योजना के अंतर्गत एक परिवार का एक ही किसान प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 में आवेदन कर सकता है | यह योजना देश के किसानो के लिए काफी लाभकारी साबित होगी और किसानो को अपने खेतो में खेती करने में भी आसानी होगी |

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि देश में बहुत से ऐसे किसान है जो आर्थिक रूप से गरीब होने के करना अपने खेतो में कृषि करने के लिए कृषि यंत्र नहीं खरीद पाते है और किसान को खेती मे सबसे ज्यादा ट्रैक्टर की जरुरत होती है। जिससे उन्हें खेती करने के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन सभी परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 को चलाया गया है | इस योजना के तहत देश के किसानो को नया टेक्टर खरीदने पर 20 से 50 % की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा प्रदान करना |अगर किसान के पास कृषि के लिए पर्याप्त साधन होंगे तो इसे ना केवल कृषि विकास दर को गति मिलेंगी बल्कि किसानो को आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएंगा | इससे किसानो की आय में वृद्धि होगी |

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते है |
  • देश के किसानो को इस योजना के तहत नया टेक्टर खरीदने पर 20 से 50 % की सब्सिडी प्रदान की जाएगी | जिससे उन्हें काफी लाभ होगा |
  • PM Kisan Tractor Yojana 2020 के तहत मिलनेवाला लाभ किसान को सीधे उसके बैंक खाते मे प्राप्त होगा। इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए | साथ ही किसान आवेदन स्वीकृति के तुरंत बाद ही नये ट्रैक्टर की खरीदी कर सकता है।
  • इस योजना से जोड़ने वाले किसान अन्य किसी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में जुड़ा नहीं होना चाहिए |सके तहत परिवार से केवल एक ही किसान आवेदन कर सकता है।
  • देश की महिला किसानो को केंद्र सरकार द्वारा  PM Kisan Tractor Yojana 2020 के अंतर्गत अधिक लाभ प्रदान  किया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक किसान के पास खुद के नाम से कृषि योग्य भूमि  होना आवश्यक है।
  • इस योजना के तहत किसानो को नए ट्रैक्टर के लिए लोन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।



PM Kisan Tractor Yojana  के पात्रता 

  • इसके तहत,  किसान आवेदन की तारीख से 7 साल पहले तक किसी भी ट्रैक्टर खरीद योजना का लाभार्थी नहीं  होना  चाहिए ।
  • इसके तहत  परिवार का एक ही किसान आवेदन  कर सकता है|
  • इस योजना के तहत महिला किसानों  को अधिक प्राथमिकता दी  गई है|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए  आवेदक किसान के पास स्वयं के नाम से जमीन होनी चाहिए|

Kisan Tractor Scheme आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  •  बैंक पासबुक
  • पहचान प्रमाण – मतदाता पहचान पत्र / पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • पता प्रमाण: मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • जमीन का दस्तावेजी प्रमाण
  • 3 नए पासपोर्ट आकार के फोटो

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 में आवेदन कैसे करे?

देश  के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा नए ट्रैक्टर खरीदने पर 20 से 50 % की सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो वह कृषि विभाग या नज़दीकी जन सेवा केंद्र में जाना होगा| जन सेवा केंद्र में जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा| आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता आदि भरनी होगी और फिर अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके जन सेवा केंद्र में ही जमा करना होगा| कुछ राज्य में लोग ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है  जिसकी पूरी  लिस्ट हमने नीचे दी हुई है|



किसान ट्रैक्टर योजना State Wise डायरेक्ट लिंक

राज्यों के नाम आवेदन करने की Link (Online Portal)
अंडमान – निकोबार ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
आंध्र प्रदेश ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
अरुणाचल प्रदेश ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
असम ऑफलाइन आवेदन – Form के लिए Link
बिहार ऑनलाइन आवेदन लिंक
चंडीगड़ ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
छत्तीसगढ़ ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
दादरा – नगर हवेली offline आवेदन
दमन – दीउ ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
दिल्ली ऑफलाइन आवेदन
गोवा ऑनलाइन आवेदन लिंक
गुजरात ऑफलाइन आवेदन
हरयाणा ऑनलाइन आवेदन लिंक
हिमाचल प्रदेश ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
जम्मू & कश्मीर ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
झारखंड ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
कर्नाटक ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
केरला ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मध्य प्रदेश ऑनलाइन आवेदन लिंक
महाराष्ट्र ऑनलाइन आवेदन लिंक
मणिपुर ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मेघालय ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मिज़ोरम ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
नागालैंड ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उड़ीसा ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पांडेचरी ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पंजाब ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
राजस्थान ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
सिक्किम ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
तमिलनाडू ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
तेलंगाना ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
त्रिपुरा ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उत्तरांचल ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उत्तर प्रदेश ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पश्चिम बंगाल ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.