Kisan Vikas Patra Yojana in Hindi | किसान विकास पत्र योजना

Kisan Vikas Patra Yojana in Hindi | किसान विकास पत्र योजना | Kisan Vikas Patra Yojana Registration |  किसान विकास पत्र योजना आवेदन

आज के वक्त में मध्यवर्गीय परिवारों से लेकर बड़े बड़े रहीस लोग भी अपने पैसे को एक ऐसी जगह पर निवेश करते हैं, जंहा निवेश की गई रकम पूरी तरह सुरक्षित हो और एक बेहतर रिटर्न मिलता हो। इसलिए आज हम आपके सामने एक ऐसी निवेश स्कीम बताने वाले हैं, जो सुरक्षित भी हैं और बेहतरीन भी। आपने अक्सर हिन्दी फिल्मो में पैसा डबल करने वाली बातें सुनी होगी और इसे मजाक समझा होगा। लेकिन आज के वक्त में ऐसी एक योजना है, जिसके तहत आपका पैसा डबल हो जाएगा, इसका नाम है किसान विकास पत्र योजना (KVP)।

इस योजना के जरिए आप पैसा निवेश कर के डबल रिटर्न बना सकते हैं। आज हम इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारी आपको देने वाले हैं चाहे KVP में खाता खुलवाना हो, या निवेश से जुड़े नुकसान और फायदे। अब अगर हम आपको इतना कुछ बता रहे हैं तो आप भी इसे पूरा पढ़ें ताकि आप इसका लाभ उठा सकें।

क्या है किसान विकास पत्र योजना | Kisan Vikas Patra Yojana (KVP) 2020

इस योजना के तहत निवेश करने वाले व्यक्ति को एक प्रकार का सरकारी बांड या सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिस पर लिखा होता है किस समय के बाद आपके निवेश की हुई रकम डबल हो कर मिलेगी। इसमें निवेश केवल पोस्ट ऑफिस और कुछ सरकारी बैंको के जरिए ही किया जा सकता है, जिनमें एसबाआई शामिल है।

यह KVP आप 1000,5000 10000,50000 रूपए के मुल्यवर्गो में खरीद सकते हैं ।आप इनमें से कोई भी और कितने भी विकास पत्र ले सकते हैं।

योजना की शुरूआत कब हुई

इस योजना की शुरूआत 2014 में दोबारा की गई थी, इससे पहले यह योजना 1988 में शुरू की गई थी, लेकिन कुछ समझदार लोगो ने देश की सरकार की आंखो में धूल झोकने का जरिया बना लिया, इस योजना का इस्तेमाल काले धन को सफेद बनाने के लिए किया जाने लगा था। जिसके बाद इसे 2011 में बंद कर दिया गया। बाद केंद्र सरकार ने इसे कुछ नए कानून और शर्तो के साथ फिर से शुरू किया है।

योजना का उद्देश्य

केवीपी में यूं तो देश का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है, लेकिन सरकार ने यह योजना इसलिए शुरू की थी ताकि छोटे ग्रामीण या शहरी इलाकों में रहने वाले किसान अपने भविष्य के लिए पैसे को बचा सकें।

KVP Account Maturity | किसान विकास पत्र योजना में कितने समय में होगा पैसा दोगुना

इस योजना के भीतर अगर आप निवेश करते हैं तो इसके मैच्योर होने के लिए आपको 9 साल 10 महीने का इंतजार करना होगा। इस बीच सरकार द्वारा निवेश की गई रकम पर 7.7 प्रतिशत (वार्षिक चक्रवृद्धि) ब्याज भी मिलेगा, हालांकि इसमें ब्याज हर साल बदलता रहता है, तो निवेश की गई रकम पर हर साल अलग अलग ब्याज दिया जाता है। मैच्योरिटी के समय में आपको निवेश की गई रकम की डबल रकम मिलेगी। अगर कोई व्यक्ति अपनी निवेश की गई रकम को समय से पहले वापिस चाहता है तो उसे कम से कम 30 महीने का इंतजार करना ही होगा।

कौन कर सकता है निवेश | Eligibility

  • आप देश के निवासी होने जरूरी है
  • इसयोजना को HUF या NRI को छोड़कर ट्रस्ट के लिए भी लागू किया गया है
  • अगर दो लोग मिलकर खरीदना चाहें तो वह भी संभव है, इसके लिए एक ज्वाइंट अकाउंट विक्लप दिया गया है।
  • योजना में निवेश करने के लिए 18 साल का होना जरूरी है।
  • अगर कोई अभिभावक अपने बच्चे के साथ ज्वाइंट खाते के तौर पर लेना चाहे तो यह संभव है।

किसान विकास पत्र में निवेश करने के फायदे एंव नुकसान

  • निवेश की रकम का डबल रिटर्न दिया जाता है।
  • न्यूनतम निवेश की रकम 1000 रूपए रखी गई है।
  • खरीदा गया किसान विकास पत्र किसी भी व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर हो सकता है,साथ ही पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा भी बदली जा सकती है
  • नॉमिनी चुनने का विक्लप मिलता है।
  • इसके जरिए आप कर्ज भी ले सकते हैं लेकिन उसके लिए कुछ शर्ते पूरी करनी पड़ती हैं।

नुकसान

  • रिटर्न के लिए 10 साल का इंतजार करना पड़ता है।
  • निवेश की गई रकम ढाई साल से पहले नही निकाली जा सकती।
  • टैक्स से संबधिंत कोई छूट नही मिलती

Kisan Vikas Patra, KVP Account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पैन कार्ड (50 हजार रूपए या उससे अधिक के केवीपी खरीदने पर)
  • आधार कार्ड /पासपोर्ट / वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल
  • 10 लाख रूपए से ज्यादा निवेश पर आय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य

किसान विकास पत्र आवेदन फॉर्म | Buy Kisan Vikas Patra, Application Form 2020

  • आप अगर केवीपी पत्र खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो विक्लप मिलते हैं|
  • दस्तावेजों के साथ पोस्ट ऑफिस या किसी सरकारी बैंक में जा कर फॉर्म भर जमा कराएं।
  • सरकारी बैंक की साइट पर जाएं और फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट कराएं और फॉर्म भर कर बैंक में जमा कराएं।

अधिक जानकारी के लिए official website पर जाए|