Krishi Udan Yojana in Hindi Online Apply | किसान कृषि उड़ान योजना एप्लीकेशन फॉर्म | किसान उड़ान स्कीम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | PM Krishi Udan Yojana In Hindi
केंद्रीय बजट २०२०-२१ में मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा भार किसानो की आमदनी दुगुनी हो इस पर दिया है. कृषि उड़ान योजना को आरम्भ करने के घोषणा केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने केंद्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए की है । इस योजना के अंतर्गत किसानो को कृषि उत्पादों के परिवहन में सहायता (Farmers will be assisted in transportation of agricultural products ) दी जाएगी. इस कृषि उड़ान योजना 2020 के तहत देश के किसानो की फसलों को विशेष हवाई विमानों के ज़रिये एक स्थान से दूसरे स्थान तक समय(Farmers’ crops will be transported from one place to another through special airplanes on time.) पर पहुंचाया जायेगा । जिससे किसानो की फसले समय से बाजार में पहुंचे जा सकेंगी । जिसकी वजह से किसानो को अपनी फसल के अच्छे दाम प्राप्त होंगे । इस आर्टिकल में हम Krishi Udan Yojana 2020 in Hindi में देंगे.
Key Point of Krishi Udaan Yojana 2020
योजना का नाम | कृषि उड़ान योजना |
इसके द्वारा घोषणा की गयी | मंत्री निर्मला सीतारमण जी |
घोषणा की तिथि | 1 फरवरी 2020 (Budget 2020) |
लाभार्थी | देश के किसान |
उद्देश्य | किसानो की आमदनी दुगुनी करना |
Krishi Udan Yojana 2020 in Hindi
Krishi Udan Yojana 2020 के तहत, केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डे के संचालकों से रियायत के संदर्भ में वित्तीय प्रोत्साहन चुनिंदा एयरलाइंस को दिया जा रहा है ।इस योजना के अंतर्गत दूध ,मछली ,मास आदि अन्य खरब होने वाली चीज़ो को हवाई माध्यम से जल्द से जल्द बाजार पहुंचाया जायेगा । केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2020 पेश करते हुए कहा है कि इस योजना को इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर और नागरिक उड्डन मंत्रालय की सहायता से शुरू (This scheme will be started on the international, national route and with the help of the Ministry of Civil Aviation ) किया जायेगा । हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतःहमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े ।
(Online Application Krishi Udan Yojna) – कृषि उड़ान योजना 2020 ऑनलाइन पंजीकरण
Here is Description of Krishi Udan Yojana 2020 in Hindi
कृषि उड़ान योजना सरकार से एयरलाइनों को प्रोत्साहन आकर्षित करेगी और देश के विभिन्न हिस्सों में कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए हवाई अड्डा संचालक किया जायेगा ।इस योजना के तहत उड़ानों में कम से कम आधी सीटें सब्सिडी वाले किराए पर(At least half the seats in the flights will be given on subsidized fare ) दी जाएगी और इसमें भाग लेने वाले वाहकों को एक निश्चित मात्रा में व्यवहार्यता गैप फंडिंग (वीजीएफ) प्रदान की जाएगी ।वीजीएफ धनराशि में राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के द्वारा साझा किया जायेगा. देश के जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।उसके बाद ही आपको इसका लाभ मिलेगा.
PM Kisan Krishi Udaan Scheme 2020 का उद्देश्य
- जैसे की आप लोग जानते है की ज्यादातर कृषि पर ही निर्भर रहते है ।कृषि ही उनकी आय का साधन होती है ।किसानो की फसल की पैदावार की अच्छी कीमत प्रदान करने के लिए ही सरकार ने इस योजना को शुरू किया गया है ।
- इस योजना के ज़रिये किसानो की आय को दुगुना करना ।
- PM Kisan Krishi Udaan Scheme 2020 के जरिए किसानों की उत्पादकों को सीधे बाजार तक पहुंचाने में उपयोग किया जाएगा।
- इस योजना के ज़रिये किसान खेती के माध्यम से अच्छे से जीवन व्यतीत कर सके ।इस योजना का लाभ देश के सभी किसानो को प्रदान किया जायेगा ।
- किसानो की फसलों को समय से मंडी पंहुचा कर उन्हें उचित दाम प्रदान किये जायेगे ।
- कृषि उड़ान योजना 2020 के ज़रिये न केवल देश में किसानो की फसलों को बचाया जायेगा बल्कि विदेशो में भी किसानो की फसलों की पैदावार पहुंचेगी ।
कृषि उड़ान योजना 2020 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा ।क्योकि अभी कृषि उड़ान योजना 2020 के तहत आवेदन प्रक्रिया के लिए कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी है जैसे ही इस Krishi Udan Yojana 2020 के तहत आवेदन प्रक्रिया को सरकार द्वारा शुरू कर दिया जायेगा ।हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे । इसके लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे ।