महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट 2021 | Mahatma Jyotirao Phule Karjmukti Yojana

Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karjmukti Yojana | Application Form Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana | महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना लिस्ट | Maharashtra Kisan Karj Mafi List | mjpsky.maharastra.gov.in List | MJPKSY List

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकार बनने के बाद 21 दिसम्बर 2019 को किसानों के लिए महात्मा जोतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ती योजना की घोषणा करी थी। अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) के तहत इस सरकारी योजना का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसान कर्ज माफी योजना 2019 की घोषणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन करी थी। जिसमें उन्होने बताया की 30 सितम्बर 2019 तक किसानों द्वारा लिए गए फसल ऋण को उनकी सरकार द्वारा माफ किया जाएगा। महात्मा जोतिराव फुले शेतकरी कर्ज मुक्ती योजना की तीसरी लाभार्थी सूची जारी कर दी गई है जिसमें किसान भाई अपना नाम नीचे बताई गई प्रक्रिया के अनुसार देख सकते हैं।



Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karjmukti Yojana

इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा | इस Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2021 का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत (Small and marginal farmers ) को  दिया जायेगा इसके साथ ही राज्य के जो किसान गन्ने ,फलो के साथ अन्य पारम्परिक खेती करते है उन्हें भी इस महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2021 के तहत कवर किया जायेगा | Maharashtra के वित्त मंत्री जयंत पाटिल का कहना है कि कर्ज माफ़ी के लिए किसानो  के लिए कोई शर्त नहीं होगी और  इसका विवरण भविष्य में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किया जाएगा|

नई अपडेट महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी

सहकारिता मंत्री बाबा साहेब पाटिल ने गुरुवार को घोषणा की है कि महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज माफी योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को जुलाई के अंत तक महाराष्ट्र सरकार द्वारा कवर कर लिया जाएगा। महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिबा राव फुले कर्ज माफी लिस्ट के अंतर्गत 11.25 लाख किसानों को लाभ मिलेगा और जुलाई तक ₹8200 करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंचा दिए जाएंगे। यह योजना कर्ज में डूबे किसानों को राहत पहुंचाने के लिए आरंभ की गई थी। बाबा साहेब पाटील जी ने यह भी बताया है कि कोरोनावायरस के चलते इस योजना की क्रियान्वयन में बाधा पड़ी है और खरीफ का मौसम अभी चल रहा है और उन सभी किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा जिन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने उन सभी किसानों से अपने आधार का प्रमाणीकरण करवाने का निवेदन किया है जिन्हें इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला उनसे कहा है।

महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी भुगतान स्थिति

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में मगलवार को कहा है कि इस योजना के तहत महाराष्ट्र के  अब तक कुल  7,06, 500 किसानो के खाते खोले गए है इन बैंक अकाउंट में 4739.93 करोड़ रूपये जमा कर दिए गए है ।इस महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी के तहत किसानो के खोले गए खातों को आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित किया गया था और फिर धनराशि जमा कर दी गई थी। राज्य के जो किसान अब भी इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने से वंचित है वह जल्द से जल्द इस योजना के तहत आवेदन करे और योजना का लाभ उठाये।



महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज माफ़ी लिस्ट सेकंड लिस्ट

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गयी है। इच्छुक लाभार्थी इस सेकंड लिस्ट देखने के लिए अपने बैंक, ग्राम पंचायत या अपने सरकारी सेवा केंद्र पर जाएँइस योजना के तहत पहली सूची में 15000 से ज्यादा लाभार्थी किसानों के नाम थे, दूसरी सूची में माना जा रहा है इससे भी काफी ज्यादा नाम आये हैं। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी का नाम पहली लिस्ट में नहीं आया है तो वह दूसरी सूची में अपना नाम देख सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है।इस योजना के तहत जल्द ही 3 rd लिस्ट जारी की जाएगी।

Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karjmukti Yojana – लाभार्थी लिस्ट व सूची

  • सबसे पहले महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज माफी सूची के आधिकारिक mjpsky.maharashtra.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
  • जिसके बाद होम पेज पर तीसरी कर्ज माफी लिस्ट के लिए कुछ जानकारी पूछी जाएगी
  • जिसके बाद वेबसाइट पर बताये गए स्टेप्स को देख कर आगे बढ़ना है।
  • सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद महात्मा ज्योतिबा फुले शेतकरी कर्ज मुक्ती, माफी सूची खुल जाएगी।

Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karjmukti Yojana – आवेदन प्रक्रिया

जैसा की सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया की किसान कर्जा माफी योजना (Maharashtra Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Loan Waiver Scheme Apply Offline) के लिए कम से कम दस्तावेज जमा करने होंगे इसी बात को ध्यान में रख कर उन्होने बताया की जिस भी किसान का लोन बकाया है उसको अपना आधार कार्ड और बैंक की पास बुक लेकर बैंक में जाना है। जहां पर उससे कुछ प्रक्रिया को पूरा करवाया जाएगा और लोन की राशि उसके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी। सभी लाभार्थी यह ध्यान रखें की इस महात्मा जोतिराव फुले शेतकरी कर्ज माफी योजना में ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म नहीं भरवाये जाएंगे।

इसके अलावा महात्मा ज्योतिबा फुले किसान कर्ज माफी योजना 2021 को किसानों को ठीक तरीके से समझाने के लिए और कर्जमाफी प्रक्रिया की बेहतर जानकारी देने के लिए एक विशेष फिल्म बनाई जाएगी। जिसमें उनको सभी जानकारी आसान शब्दों में समझाई जाएगी। उनहिने यह भी बताया की किसी को भी पिछली सरकार की कर्जमाफी योजना की तरह लंबी कतार में नहीं लगना होगा।




महाराष्ट्र किसान कर्ज माफी योजना – पात्रता व शर्तें

  • आवेदक किसान के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए।
  • बैंक अधिकारी सिर्फ उस व्यक्ति के अंगूठे का निशान लेगा।
  • सरकारी नौकरी कर्मचारी या वह किसान जो आयकर देता हो योजना का लाभ नहीं ले सकता।
  • जिस किसान के पास बैंक में खाता नहीं है वह भी योजना का लाभ नहीं ले सकता।

सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.