मानव सम्पदा पोर्टल UP – छुट्टी के लिए आवेदन | ehrms.upsdc.gov.in Registration & Login

Manav Sampada Portal | ehrms.upsdc.gov.in Login | मानव सम्पदा पोर्टल आवेदन | Manav Sampada Portal Form | Application Manav Sampada Portal 

मानव सम्पदा पोर्टल की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य मुख्यालय के द्वारा अपने सभी विभागों में  किया गया है । इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन(Teachers and non-teaching staff can apply online for the leave through the online portal ) कर सकते है । उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने MHRD की मदद से ऑनलाइन HRMS प्रबंधन प्रणाली शुरू की है। मानव सम्पदा पोर्टल की मदद से अब सभी सरकारी विभाग की सभी सेवा पुस्तिकाओं का प्रबंधन होगा। प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस Manav Sampada Portal के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है । अतः हमारे इस आर्टिकल के अंत तक पढ़े ।

Manav Sampada Portal Registration

मूल शिक्षा परिषद (बेसिक शिक्षा विभाग) की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, हेड मास्टर, शिक्षा मित्र और गैर-शिक्षण कर्मचारी को अपनी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार अब सभी सरकारी कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है। रज्य के जो इच्छुक लाभार्थी छुट्टी लेने के लिए  ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह Manav Sampada Portal पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।इस ऑनलाइन पोर्टल पर सभी कर्मचारियों के अवकाश प्रबंधन से लेकर सर्विस बुक के रख-रखाव सहित कई सुविधाएं ऑनलाइन हो जाएंगी।

manav sampada portal



मानव सम्पदा पोर्टल के लाभ

  • Manav Sampada Portal पर सभी विभागों को अपने यहां के कर्मियों व अफसरों का विवरण दर्ज किया जाएगा। इससे कर्मियों के रिकॉर्ड रखने में आसानी होगी।
  • राज्य के जो शिक्षक ,कर्मचारी छुट्टी के लेना चाहते है तो वह इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • इस पोर्टल पर सभी कर्मचारियों और शिक्षकों का पूरा विवरण दर्ज किया जाता है ।
  • इस पोर्टल के द्वारा आपके विभाग और अपनी पर्सनल जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी ।
  • मानव संपदा पोर्टल में अपने यहां के डॉक्टरों, कर्मचारियों व अधिकारियों का डाटा फीड कराया है। स्वास्थ्य विभाग को इस पोर्टल से काफी सुविधा हो रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है।
  • इस पोर्टल पर सभी प्रकार की छुट्टियों  के लिए आवेदन  ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे, और आप सभी प्रकार की छुट्टी ऑनलाइन बिना प्रेरणा एप ले सकते हैं ।
  • इस सुविधा का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षक कर्मचारी उठा सकते है ।

मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

How to apply for leave on Manav Sampada Portal

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी लेने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

First Step (Registration Manav Sampada Portal)

  • सर्वप्रथम आवेदक को मानव सम्पदा की Official Website पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको eHRMS Login  का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा ।
  • इस फॉर्म में आपको Department /  Head Quarter में Directorate Of Basic Education , User ID   आदि का चयन करना होगा ।इसके बाद अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।अब आपके सामनें एक फार्म खुलेगा, और यहाँ आपको एक ओटीपी डालनी होगी, जो आपको लॉग इन करते समय पोर्टल की तरफ से आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर आई होगी।

Second Step (Leave Application Manav Sampada Portal)

  • यहाँ आप Online Leave फिर Apply Leave पर क्लिक करना होगा ।
  • और Selecet Reporting Officer पर क्लिक करना होगा ।
  • Add A Reporting Officer पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा, जिसमें Online Service में Leave  Select करना होगा ।Destination में Block Education Officer select करे
  • Reporting Officer में सम्बंधित अधिकारी का नाम पर क्लिक करे और Save कर दे
  • अब वापस Online Leave पर जाकर Apply Leave पर जाएँ
  • Leave Type में  Leave Select करे



  • Form Date Select करे
  • To Date Select करे
  • Leave Days अपने आप Calculate होकर आ जायेंगे
  • Ground जिस कारण आपको Leave चाहिए वो लिखना होगा |
  • Address During Leave में रहनें का Address बताये
  • अब Submit कर OK कर दे।इस प्रकार आपका प्रार्थना पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत हो चुका है, जिसकी जानकारी आपके मोबाइल पर प्राप्त होगी
  • स्वीकृत या अस्वीकृत होनें की सूचना भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।