Manav Sampada Portal | ehrms.upsdc.gov.in Login | मानव सम्पदा पोर्टल आवेदन | Manav Sampada Portal Form
उत्तरप्रदेश सरकार ने मानव सम्पदा पोर्टल की शुरुआत राज्य के सभी विभागों को के लिए की है| इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से राज्य के सभी कर्मचारी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। MHRD की मदद से ऑनलाइन HRMS की मदद से राज्य सरकार ने यह प्रबंधन प्रणाली शुरू की है। मानव सम्पदा पोर्टल की मदद से सभी सरकारी विभाग की सभी सेवा पुस्तिकाओं का प्रबंधन होगा। Manav Sampada Portal की सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल की मदद से देंगे तो अंत तक हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहे।
Manav Sampada Portal
अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, हेड मास्टर, शिक्षा मित्र और गैर-शिक्षण कर्मचारी को मतलब मूल शिक्षा परिषद (बेसिक शिक्षा विभाग) की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उन लोगो को अपनी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अब उत्तरप्रदेश के सभी कर्मचारियो को अधिनियम के अनुसार छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, छुट्टी लेने के लिए कर्मचारी को Manav Sampada Portal पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। छुट्टियो से लेकर सर्विस बुक रख-रखाब सहित कई सुविधाए इस ऑनलाइन पोर्टल मिलेगी।
मानव सम्पदा पोर्टल के लाभ
- Manav Sampada Portal पर कर्मियों के रिकॉर्ड रखने में आसानी होगी।
- सभी विभागों को अपने यहां के कर्मियों व अफसरों का विवरण दर्ज किया जाएगा।
- सभी कर्मचारियो के विभाग और उनकी पर्सनल जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
- डॉक्टरों, कर्मचारियों व अधिकारियों का मानव संपदा पोर्टल डाटा फीड कराया जायेगा।
- स्वास्थ्य विभाग को इस पोर्टल से काफी सुविधा हो रही है।
- इसी को देखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है।
- इस पोर्टल पर सभी प्रकार की छुट्टियों के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे, और आप सभी प्रकार की छुट्टी ऑनलाइन बिना प्रेरणा एप ले सकते हैं ।
- इस सुविधा का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षक कर्मचारी उठा सकते है ।
मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी लेने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सबसे पहले आपको मानव सम्पदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाते ही होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको eHRMS Login का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने ऐ फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको Department / Head Quarter में Directorate Of Basic Education , User ID आदि का चयन करना होगा ।इसके बाद अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ।
- लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।अब आपके सामनें एक फार्म खुलेगा, और यहाँ आपको एक ओटीपी डालनी होगी, जो आपको लॉग इन करते समय पोर्टल की तरफ से आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर आई होगी।
Next Step
- यहाँ आप Online Leave फिर Apply Leave पर क्लिक करना होगा।
- और Selecet Reporting Officer पर क्लिक करना होगा।
- Add A Reporting Officer पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा, जिसमें Online Service में Leave Select करना होगा ।Destination में Block Education Officer select करे।
- Reporting Officer में सम्बंधित अधिकारी का नाम पर क्लिक करे और Save कर दे।
- अब वापस Online Leave पर जाकर Apply Leave पर जाएँ।
- Leave Type में Leave Select करे, Form Date Select करे, To Date Select करे।
- Leave Days अपने आप Calculate होकर आ जायेंगे।
- Ground जिस कारण आपको Leave चाहिए वो लिखना होगा ।
- Address During Leave में रहनें का Address बताये
- अब Submit कर OK कर दे।इस प्रकार आपका प्रार्थना पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत हो चुका है, जिसकी जानकारी आपके मोबाइल पर प्राप्त होगी
- स्वीकृत या अस्वीकृत होनें की सूचना भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।
Manav Sampada Portal पर आवेदन की स्थिति जाने
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको Public Window का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में से Fact Sheet / P2 का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी सभी जानकारी भरने के बाद View Reports के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने स्थिति आ जाएगी।
District Wise Data Entry Status
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको District Wise Data Entry Status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे डिपार्टमेंट ,स्टेट डिस्ट्रिक्ट आदि का चयन करना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको View Report के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप District Wise Data Entry Status आसानी से देख सकते है।