National Apprenticeship Promotion Scheme, NAPS in Hindi, Apply Online, Registration Form 2020 | राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | National Apprenticeship Promotion Yojana in Hindi
प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने ऐसे छात्र और छात्रा जो कार्यात्मक क्षेत्र में रूचि रखते है उनके आगे बढ़ने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (National Apprenticeship Promotion Scheme, NAPS) की शुरुआत की थी। इस योजना में छात्र और छात्राओं को मुफ्त में कार्यात्मक क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाती है,जिससे वो आसानी से नौकरी पाकर अपना जीवन यापन कर सके| National Apprenticeship Promotion Scheme के तहत जो छात्र और छात्रा इसमें चुने जाते है,उन्हें 1,500 रुपये प्रतिमाह की मदद की जाती है| राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना की शुरुआत 19 अगस्त 2016 को मोदी सरकार ने करी थी|
National Apprenticeship Promotion Yojana | राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना
राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना 2020-21 में इस बार 50 लाख छात्र और छात्राओं को प्रक्षिशित करने का लक्ष्य रखा है| रक्षा मंत्रालय ने भी National Apprenticeship Promotion Scheme का समर्थन करते हुए अपने अंतर्गत आने वाली सभी कंपनियों में 10 % कर्मचारी राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना का लाभ लेने वाले छात्र और छात्रा में से चुने जाएंगे|
राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना के लिए दस्तावेज | Required Documents for NAPS
केंद्रीय सरकार ने राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेज मांगे जाते है
- आवेदन करने वाले के पास बैंक खाता होना चाहिए जो की आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले के पास टीआईएन(TIN), टीएएन(TAN), ईपीएफ़ओ(EPSON), ईएसआईसी(E SIC), एलआईएन(LIN) नंबर होना आवशयक है।
नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के लिए योग्यता | Eligibility Criteria
- आवेदन करने वाले छात्र और छात्र की उम्र 14 से 21 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले छात्र और छात्र के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
- बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए और अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- भारत का नागरिक हो।
- आवेदन करने वाले छात्र और छात्रा ने जहां तक भी पढ़ाई की है,उन सभी के प्रमाण पत्र।
राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन फॉर्म | National Apprenticeship Promotion Scheme NAPS Online Registration Form 2020
- लाभ लेने वाले छात्र/ छात्रा को योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा|
- आपको होम पेज पर Apprentices नमक बटन दिखाई देगा|
- जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो Candidate Registration नामक बटन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा|
- अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी में कोई परेशानी हो रही है या आपको लिंक नहीं मिल रहा है तो हम आपकी इस परेशानी को भी दूर करते है,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के फॉर्म पर पहुंच जाएंगे
- फॉर्म खुल जाने के बाद मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लें और जो चीजे चाहिए उन्हें अपलोड कर दें,फिर सबमिट कर दें। बस अब आपको फॉर्म नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS 2020) के लिए सबमिट हो गया है,जल्द ही आप सेलेक्ट हुए या नहीं इसकी जानकारी आपके मोबाइल या ईमेल पर मिल जाएगी |
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर : 0120 4405016/17/18/19/20/21