नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन | नेशनल करियर सर्विस | नेशनल करियर सर्विस जॉब्स | national career service portal registration | national career service | NCA | www.ncs.gov.in
प्यारे दोस्तों आप सभी को जानकर खुशी होगी कि सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार के अवसर देने का फैसला किया है सरकार ने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का निर्माण किया है जिसके अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा| इस पोर्टल का उद्देश्य सरकार के सभी रोजगार केंद्रो की सूचना को एक्सचेंज करना होगा।
उम्मीदवार जो रोजगार / नौकरी की तलाश कर रही है |इस पोर्टल के माध्यम से उसे इस पोर्टल पर रजिस्टर करने की जरूरत है।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल
प्यारे दोस्तों सर्विस पोर्टल एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के तहत बेरोजगार रोजगार मिलेगा सभी प्यारे दोस्तों आप जानते हैं देश की एक बड़ी बेरोजगारी समस्या बनी हुई है| इस समस्या को हल करने के लिए और कम करने के लिए नेशनल करियर सर्विस पोर्टल का निर्माण किया है|जो भी बेरोजगार रोजगार के लिए भटक रहे हैं अब यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं है| क्योंकि अपने ही शहर में राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल से आ सकते हैं|
प्यारे दोस्तों जो भी नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन नेशनल करियर सर्विस जॉब्स नेशनल करियर सर्विस जॉब्स नेशनल करियर सर्विस फॉर्म national career service vacancies ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहता है| वह हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढ़ें इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार नेशनल करियर सर्विस पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं| कैरियर सर्विस को विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए हमारी इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
एनसीएस से लाभ
इस पोर्टल की सहायता से सभी जरुरत मंद लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकते है जैसे –
1.करियर केंद्र
2.नौकरी आवेदक
3.करियर काउंसलर से करियर मार्गदर्शन प्राप्त करना
4.कौशल प्रदान करने वाले शिक्षक और पाठ्यक्रम
5.नियोक्ता पंजीकरण
इससे लाभ यह होता है, कि अभ्यर्थी को अधिक भ्रमित नहीं होना पड़ता है और आसानी से उसे जॉब प्राप्त हो जाती है |
अपने क्षेत्र में जॉब प्राप्त करना
इस पोर्टल की सहायता से आप अपने क्षेत्र में ही जॉब प्राप्त कर सकते है, आपको जॉब के लिए अधिक दूर जानें की आवश्यकता नहीं होगी | आप अपने घर के पास ही रोजगार प्राप्त कर सकते है, जिससे घर से दूर रहने पर होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है |
करियर में बदलाव
रोजगार की कमी के कारण हमे किसी दूसरे करियर के ऑप्शन का चुनाव नहीं करना पड़ता है और रोजगार हमे सरल तरीके से प्राप्त हो जाता है |
नेशनल सर्विस पोर्टल पर प्राप्त सुविधाएं
1.नियोक्ता
2.नौकरी आवेदक
3.स्थानीय सेवा प्रदाता
4.करियर केंद्र
5.सलाहकार
6.ट्रेनिंग संस्थान
7.प्लेसमेंट संगठन
8.दस्तावेज
9.सरकारी विभाग
रोजगार एक्सचेंज में रजिस्टर्ड करीब 2 करोड़ लोगों को लाया जाएगा। वहीं पोर्टल पर रोजगार देने वाली करीब 9 लाख कंपनियों और संस्थानों को भी लाया जाएगा।
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन फ्री में किया जा सकेगा। लेकिन इस पोर्टल का गलत इस्तेमाल न हो इसे रोकने के लिए नौकरी तलाशने वालों को अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनियों और संगठनों को सोसायटी रजिस्ट्रेशन या कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होगी।नौकरी चाहने वालों के अलावा इस पोर्टल पर छात्रों को करियर काउंसलिंग भी प्रदान की जाएगी। इस पोर्टल से सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के नियोक्ता सीधे जुड़े होंगे। इसके साथ परोक्ष नियोक्ता जैसे स्टाफिंग एजेंसियां और कौशल निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोग और ट्रेनर भी इस पोर्टल का हिस्सा होंगे।
नेशनल कैरियर सेवा पोर्टल ऑनलाइन आवेदन
- आवेदन कर्ता को नेशनल करियर सर्विस में नौकरी पाने के लिए यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- “रजिस्टर नए उपयोगकर्ता” या“नया उपयोगकर्ता/ सिग्न अप” करें।
- “पंजीकरण प्रकार” का चयन करें।
- अब आवेदक को पंजीकरण-पत्र में सभी जानकारियों का उल्लेख करना होगा।
- नेशनल करियर सर्विस में नौकरी ढूंढने के लिए आपको इसफॉर्म में सारी जानकारी भरनी होगी|
सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.