Nishtha Yojana | Nishtha Yojana 2020 Teacher Free Training Program | HRD Ministry to Launch NISHTHA Scheme for Teachers | 42 लाख शिक्षकों को मिलेगी नि:शुल्क ट्रेनिंग
केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए निष्ठा योजना 2020 (NISHTHA Yojana – Teachers Training Program) को शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री के इस शिक्षक प्रशिक्षण अभियान में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लाखों शिक्षकों को फ्री ट्रेनिंग (HRD NISHTHA Yojana) दी जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षकों को ट्रेनिंग देने वाली निष्ठा योजना को 22 अगस्त से देश में शुरू कर दिया है। शिक्षक प्रशिक्षण अभियान (PM NISHTHA Scheme) अपने आप में पूरी दुनिया में इकलौता ऐसा अभियान है जिसमें 42 लाख शिक्षकों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निष्ठा योजना 2020 (Pradhan Mantri NISHTHA Yojana) में सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्य को इस सरकारी योजना में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा एससीईआरटी और डीआईईटी के सदस्यों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
भारत देश पारंपरिक रूप से शिक्षा और शिक्षकों के निर्माण मऔर नेतृत्व के लिए हजारों साल से जाना जाता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना भी है की भारत देश को विश्व गुरु बनाना है।
Nishtha Yojana
निष्ठा योजना प्रारंभिक स्तर पर सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है। “निष्ठा प्रोग्राम (NISHTHA Programme)” के प्राथमिक स्तर पर सभी सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षक और स्कूल प्रमुख शामिल होंगे। NISHTHA एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किताबों के बजाय बच्चों के बौद्धिक विकास पर मुख्य रूप से फोकस रहेगा। इस कार्यक्रम में बच्चों में महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित और सुसज्जित किया जाएगा। छात्र तब विविध स्थितियों को संभालने में सक्षम होंगे और शिक्षक प्रथम स्तर के काउंसलर के रूप में कार्य कर सकेंगे। शिक्षकों को दी जाने वाली इस फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम में निम्न्लिखित बातों को शामिल किया गया है:
- योग्यता आधारित शिक्षा और परीक्षण
- स्कूल को सुरक्षित रखने के उठाये जाने कदम
- व्यक्तिगत सामाजिक गुण को उभारना
- शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग
- ध्यान केंद्रित करने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए “योग”
- लाइब्रेरी, इको-क्लब, यूथ क्लब, किचन गार्डन आदि की अधिक से अधिक जानकारी
- हर तरह की परिस्थिति में स्कूल में नेतृत्व करने के गुण
- पर्यावरण से संबंधित जानकारी
- प्री-स्कूल, पूर्व व्यावसायिक शिक्षा
इसके अलावा शिक्षकों के प्रशिक्षण में किताबों के बजाय बच्चों के बौद्धिक विकास पर मुख्य रूप से फोकस किया जाएगा साथ-साथ इस शिक्षक प्रशिक्षण अभियान (प्रधानमंत्री निष्ठा योजना) में शिक्षकों को क्लासरूम के साथ-साथ फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए एक बात और भी बोली कि अब आईएएस बनना आसान होगा पर शिक्षक नहीं। उन्होंने यह भी बताया की शिक्षक बनने की पढ़ाई के पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया जा रहा है और शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग में पॉक्सो एक्ट और दिव्यांगजन के लिए खास दिशा-निर्देश की भी पढ़ाई कराई जाएगी।
Nishtha Yojana फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल कार्यकलाप
निष्ठा के तहत विकसित किए गये प्रारूपों के द्वारा बच्चों के साथ अध्यापकों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए इसमें पाठ्यक्रम सहित निम्न्लिखित कार्यकलापों को भी जोड़ा गया है:
- स्वास्थ्य कल्याण
- व्यक्तिगत सामाजिक गुण
- कला
- स्कूली शिक्षा में पहल
- विषय-विशेष शिक्षा
- शिक्षण-शिक्षा में आईसीटी
- नेतृत्व क्षमता
- पूर्व-विद्यालय शिक्षा
- पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा
Nishtha Yojana – मुख्य चरण
पीएम निष्ठा योजना शिक्षक प्रशिक्षण अभियान 2020 को सफल बनाने के लिए कुछ मुख्य चरणों (PM NISHTHA Yojana Phase I) पर काम किया जाएगा जो निम्न्लिखित हैं:
- नए ट्रेनिंग प्रोग्राम में तीन चरणों में प्रशिक्षण अभियान चलेगा और शिक्षक चाहें तो मोबाइल एप के माध्यम से भी जानकारी ले पाएंगे
- भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान पर मुख्य रूप से फोकस होगा
- शिक्षकों की ट्रेनिंग की ऑनलाइन निगरानी
- ट्रेनिंग के दौरान अटेंडेंस की भी होगी जांच
- किसी तरह की परेशानी आने पर काउंसलिंग की दी जाएगी
- छात्रों की क्या परेशानियाँ हैं उनको समझने के लिए स्पेशल फोकस ट्रेनिंग
इस समय देश भर के सभी सरकारी स्कूलों में 90 लाख शिक्षक हैं निष्ठा योजना के पहले चरण में मोदी सरकार पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले 42 लाख शिक्षकों को ट्रेनिंग देगी, उसके बाद दूसरा चरण शुरू होगा।
निष्ठा योजना शिक्षक ट्रेनिंग प्रोग्राम हेल्पलाइन
हेल्पलाइन नंबर – 1800111265, 1800112199
सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.