प्रधानमंत्री एयर कंडीशनर (एसी) योजना 2020, पात्रता मापदंड, एसी की कीमतें (PM Air Conditioner (AC) Yojana in Hindi), [Online Booking, Eligibility Criteria, Required Documents, AC Prices
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पिछली सरकार में लोगों को दैनिक जीवन में जरूरी चीजों के साथ उजाला योजना (Ujala Yojana) के तहत सस्ते दामों पर एलईडी बल्ब (Subsidy LED Bulb Scheme) उपलब्ध कराये थे जिसका लोगो को बहुत फायदा हुआ था। इस बार मोदी 2.0 के साथ केंद्र सरकार लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए सस्ती दरों पर एयरकंडिशनर (PM EESL AC Yojana) उपलब्ध करने का मन बना रही है, जैसा की आप सब लोग जानते हैं की गर्मी के दिनों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एसी खरीदना आसान नहीं होता इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मोदी सरकार प्रधानमंत्री एसी योजना 2019 (Pradhan Mantri AC Scheme) को शुरू करने वाली है।
प्रधानमंत्री AC सरकारी योजना 2020 की विशेषताएँ
मोदी सरकार द्वारा दिये जाने वाले एसी की महत्वपूर्ण विशेषताएं निम्न्लिखित हैं:
- भारतीय सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी ए.सी. की कीमतें अन्य कंपनियों की तुलना में लगभग 30% कम होंगी।
- सभी ए.सी. में उच्च क्षमता वाली गुणवत्ता होंगी जो दूसरी कंपनियों के 5 स्टार रेटिंग वाले एसी से भी बढ़िया को भी मात देंगे।
- प्रधानमंत्री एसी योजना के तहत ये एसी सामान्य एसी की तुलना में 35% से 40% तक बिजली की बचत करेंगे।
- पीएम ए.सी. योजना 2019 के तहत एसी खरीदने के लिए एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध होगा।
- पीएम ए.सी. योजना के तहत एयरकंडिशनर की गारंटी 1 से 5 वर्ष की होगी।
Technical Specification & Price of PM Cheap AC Scheme
भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (Energy Efficiency Services Ltd, EESL) कंपनी ने एक ऐसा एसी लॉन्च किया है जो सस्ता होने के साथ-साथ 30 फीसदी ज्यादा एफिशिएंट होगा. 1.5 टन वजन वाले स्प्लिट इनवर्टर 5 स्टार एयर कंडीशनर की कीमत जीएसटी सहित ₹ 41,300 रुपये होगी. जिसे वोल्टास कंपनी ने तैयार किया है.
1. | Capacity | 1.5 TR |
2. | Energy Rating | BEE 5 Star, Best in class efficiency |
3. | Manufacturer Warranty | 1 |
4. | Company | Voltas |
EESL Cheap AC eligibility – AC योजना के लिए पात्रता
अगर आप भी सस्ते दाम पर एसी खरीदना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें कि बिजली का कनेक्शन आपके नाम पर ही हो. इसके लिए आपको बिल दिखाना होगा. यह एसी बिजली की बचत करने में बाजार में बिकने वाले 5 स्टार रेटिंग एसी के मुकाबले कहीं ज्यादा सक्षम होंगे.
कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को एसी बेचने का लक्ष्य रखा है. भारत में AC बेचने वाली कई बड़ी कंपनियां EESL को AC बेचने की रेस में थी, जिसमें अंततः टाटा को सफलता मिली.
Online Booking EESL Cheap AC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतर्गत ईईएसएल एसी योजना (PM Modi EESL AC Yojana) के तहत केंद्र सरकार ने एयर कंडीशनर बनाने का काम EESL को दिया है। EESL ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency – BEE) के मानकों के आधार पर इन एसी का निर्माण करेगी। केंद्र सरकार एसी योजना के अंदर दिये जाने वाले एयरकंडिशनर सस्ते होने के साथ-साथ बिजली भी बचाएंगे। क्यूंकि सरकार का ऊर्जा विभाग इन एसी के लिए अलग से स्टैंडर्ड तय करेगा।
Cheap AC योजना ऑनलाइन बुकिंग,आवेदन फॉर्म 2020
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जो है eeslmart.in
- वेबसाइट पर जाकर आपको इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले सभी एसी दिखेंगे | आप वेबसाइट उन सब के तसल्ली से जानकारी ले सकते हैं | जो आपको पसंद आये उसे पाने के लिए पर क्लिक करें और मांगी गई साड़ी जानकारी सही से भरें
- आर्डर देने के बाद आर्डर नंबर संभाल कर रखें
PM Cheap AC Scheme | Cheap Air Conditioner Scheme by EESL (In Hindi) | प्रधान मंत्री मोदी सस्ता AC स्कीम, Buy Online, Book & Register Now
अगर आप यह एसी खरीदना या अधिक जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें: EESLMart.in