PM Garib Kalyan Yojana | गरीब कल्याण योजना, सरकार का 1.70 लाख करोड़ का पैकेज

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना|गरीब कल्याण योजना 2020| PM Garib Yojana | Garib Kalyan Yojana | Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana | PM Garib Kalyan Yojana UPSC|

अपनी इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की जानकारी देने जा रहे हैं| जैसा कि आप जानते हैं भारत में आज के समय में कोरोना वायरस एक समस्या कर खड़ी हो गई है| इसके चलते पूरे भारत में लॉक डाउन की समस्या गई है| इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना की घोषणा की है| गरीब कल्याण योजना के तहत आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है| गरीबों का कल्याण करने के लिए गरीब कल्याण योजना 2020 लेकर आई है|



केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित अर्थव्यवस्था और गरीबों की मदद के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का घोषणा किया है| उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लॉकडाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों की सहायता करेगी| देश के लोगो को तीन महीने तक गेहू  2 रूपये प्रतिकिलो और चावल 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से राशन राशन की दुकानों पर  दिया जायेगा.

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 80 करोड़ लोगों को सस्ते दर अनाज मिलेगा| केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से कोई भी गरीब खाना को लेकर चिंता न करे| गरीब लोगों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज 3 महीने फ्री में मिलेगा| उनको एक किलो दाल भी मुफ्त में मिलेगा| गेहूं, चावल के साथ दाल भी गरीबों को मिलेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को कैश ट्रांसफर किए जाएंगे|

इस योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को हर महीने राशन कार्ड की सहायता से 2 रूपये प्रतिकिलो गेहू दिए जायेगा और चावल 3 रूपये प्रतिकिलो उपलब्ध कराये जायेगे ।इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ राशन कार्ड लाभार्थियों को 7 किलो राशन सब्सिडी दी जायेगा|

New Update 

जैसा कि आप जानते हैं भारत में आज के समय में कोरोना वायरस एक समस्या कर खड़ी हो गई है| इसके चलते पूरे भारत में लॉक डाउन की समस्या अभी तक जारी है| इस वजह से ग़रीब कल्याण योजना को प्रधानमंत्री ने नवम्बर तक बढ़ने की घोषणा कर दी है|जिसमे 80 करोड़ गरीब परिवारों को हर महीने राशन कार्ड की सहायता से मुफ़्त में गेहू, चावल, चना उपलब्ध कराये जायेगे ।इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ राशन कार्ड लाभार्थियों को 7 किलो राशन सब्सिडी दी जायेगा|

PM Garib Yojana

योजना का नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
इनेक द्वारा शुरू किया गया केंद्र सरकार
लाभार्थी गरीबों का कल्याण करने के लिए गरीब कल्याण योजना 2020
उद्देश्य गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट

गरीब कल्याण योजना के तहत ने योजनाओं का लाभ

प्रधानमंत्री जनधन योजना

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत देश की महिला जनधन खाताधारकों को 3 महीने तक 500 रुपये प्रति माह  की राशि प्रदान  की  जाएगी। इससे लगभग 20  करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जायेगा

इंश्योरेंस कवर देने की घोषणा

वित्त मंत्री ने इसके अलावा कोरोना वायरस से लड़ने वालों के लिए 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देने की घोषणा की. इस योजना से 20 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. इनमें आशा वर्कर्स और डॉक्टर आशा वर्कर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ शामिल हैं|

दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये अतिरिक्त

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. ये अगले तीन महीने के लिए है. इसे दो किस्त में दिया जाएगा. इस वर्ग के लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जाएगा. इस पहल का लाभ लगभग 3 करोड़ लोगों को होगा.

दीनदयाल योजना





दीनदयाल योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 20 लाख तक का लोन दिया जाएगा. पहले इनको 10 लाख तक का लोन दिया जाता था. अगले तीन महीने तक महिला जनधन खाताधारकों को प्रति माह 500 रुपये दिए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि इसका फायदा लगभग 20 करोड़ महिलाओं को होगा|

मुफ्त सिलिंडर देने की घोषणा

उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. इन्हें तीन महीने तक फ्री सिलिंडर दिए जाएंगे. मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है|

तीन महीने तक EPF सरकार भरेगी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत के ईपीएफ कंट्रीब्यूशन का भुगतान करेगी. वित्त मंत्री ने कहा सरकार पीएफ कंट्रीब्यूशन कंपनी की 12 प्रतिशत और कर्मचारी की 12 प्रतिशत यानी 24 फीसदी सरकार अदा करेगी. अगले तीन महीने तक EPF सरकार भरेगी. इसका लाभ 100 कर्मचारियों वाली कंपनी को मिलेगा. 15 हजार रुपये से कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को लाभ होगा|

सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.