PMJDY | PM Jan Dhan Yojana in Hindi | प्रधानमंत्री जन धन योजना, 500 रु दूसरी किस्त

PM Jan Dhan Yojana in Hindi | PMJDY Scheme | प्रधानमंत्री जन धन योजना | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana | जन धन योजना | PM Jan Dhan Yojana Eligibility/Apply  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनधन योजना की घोषणा की थी| जिसके तहत प्रत्येक परिवार को अपना एक एकाउंट बनाना होगा जिसमें उन्हें एक लाख रुपए तक की बीमा राशि की सुविधा प्राप्त होगी जनधन योजना प्रधानमंत्री की घोषणा 15 अगस्त 2014 को कि जिस के बाद इस योजना पर 28 अगस्त 2014 से काम शुरु किया गया जिसके तहत अब तक लगभग 11 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं|

जन धन योजना गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई गई है| जिसमें उनके बचत की भावना का विकास हो साथ में उनके भविष्य की सुरक्षा का अहम भाग रखा गया है| इसके अलावा इस कदम से देश का पैसा भी सुरक्षित होगा और जनहित के कार्य को बढ़ावा मिलेगा प्रधानमंत्री जन धन योजना गरीब जनता को आर्थिक रुप से सशक्त बनाने हेतु चलाई गई है| जिसमें जिसमें देश राशि का एक भी बैंक अकाउंट नहीं है उनसे इस योजना के तहत अकाउंट खोलने की अपील की गई है| इसके अलावा अगर कोई भारतीय नागरिक अपने पहले से बने कंपाउंड को प्रधानमंत्री जन धन योजना में शामिल करना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है उसे भी सभी सुविधाएं मिलेगी जो इस योजना के तहत दी जा रही हैं|

प्रधानमंत्री जन धन योजना | PM Jan Dhan Yojana

जनधन योजना का नारा है सबका साथ सबका विकास तथा देश के विकास में ग्रामीण लोगों का योगदान अहम है जिसे भुलाया नहीं जा सकता ह सचिन भी योजनाओं को चुना जाता है वह केवल शहरों तक ही सीमित होती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जन धन योजना से सबका साथ सबका विकास योजना की घोषणा की है इस योजना से एक बड़ा भाग ग्रामीण तथा किसान परिवार है जिन्हें जादू तथा सुरक्षित करना ही इस योजना का अहम भाग है|

सरकार का एक अहम कदम है जो की अर्थव्यवस्था को एक स्थान पर केंद्रित करता है साथ ही रूपए डेबिट कार्ड को प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ने देने से परिवार में इसके प्रति रुझान पड़ेगा जिससे जल्द ही होने वाले फायदे सामने आएंगे इस योजना से आधार कार्ड योजना के प्रति लोगों को व्यवहार जितना सहज नहीं था और आम तौर पर ग्रामीण परिवेश में डेबिट कार्ड जैसी सुविधा को लेकर काफी डर पाया जाता है मीट है जन धन योजना के कारण रुपए डेबिट कार्ड के प्रति सभी धर्मों के लोग की क्षमता बढ़ेगी|



PMJDY में खोले गए खातों की संख्या

हमने एक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में खोले गए खातों की संख्या और उनके द्वारा जमा की गई राशि और जारी किए गए रुपे कार्ड (25 मार्च 2020 तक के आंकड़े के अनुसार) की जानकारी हमने नीचे दी हुई है नीचे दी गयी पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक पढ़े |

बैंक का प्रकार ग्रामीण में शहरी मेट्रो ग्रामीण महिला राशि करोड़ों में जमा रुपे कार्ड जारी किया
सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक 16.46 14.05 16.11 93919.97 24.57
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 5.47 1.09 3.72 21331.80 3.59
निजी क्षेत्र का बैंक 0.70 0.56 0.67 3182.64 1.15

जनधन खाता 500 रु दूसरी किस्त

जैसे की आप लोग जानते है कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन के चलते देश की गरीब महिलाओ को उनके जन धन खाते में लाभ पहुंचाने की घोषणा की थी | इस योजना के तहत अप्रैल के पहले हफ्ते में पहली किश्त लाभार्थी महिलाओ के खाते भेजी गयी थी | इसी तरह सरकार ने 2 किश्त भेजने की घोषणा कर दी है प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत गरीब लाभार्थी महिलाओ की 500 रुपये प्रति महीना की दूसरी किस्त 4 मई से उनके खाते में आनी शुरू होगी। बैंक अपने खाताधारकों को एसएमएस के जरिए इसकी सूचना भी दे रहे हैं। लाभार्थी राशि की निकासी के लिए पड़ोसी एटीएम का RuPay कार्ड, बैंक मित्र, CSP के साथ इस्तेमाल करें जिससे ब्रांचों पर ज्यादा भीड़ न जमा हो।इस योजना के तहत पैसे निकालने के लिए नियम बनाये गए है |

जन धन खाते से पैसे निकालने के नियम

इस योजना के अंतर्गत देश की महिलाओ के जन धन खाते में लॉक डाउन के समय दी जाने वाली 3 महीने की 2 किश्त 500 रूपये 4 मई से खातों में ट्रांसफर किया जायेगे | वैसे तो आप सभी लोग बैंक से यह धनराशि निकल सकते है लेकिन आपकी सुविधाओं के लिए बैंको ने विवरण की प्रणाली तैयार की है | लाभार्थी महिलाओ के बैंक अकॉउंट में पैसे उनके अकाउंट नंबर के अंतिम नंबर के आधार पर अलग अलग तारीक में खाते में पहुचाये जायेगे | 11 मई के बाद आप किसी भी दिन अपने बैंक खातों से यह 500 रूपये की धनराशि निकाल सकते है | यह नै प्रणाली हमने नीचेदी हुई है आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़े |

Jan Dhan Yojana New Update

जैसे आप सभी लोग जानते है कि पूरे भारत देश में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है जिससे देश के सभी लोग डरे हुए है इस परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के लोगो को सुरक्षा देने के लिए पूरे भारत देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया जा चूका है ।देश में महामारी के संकट से उभरने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

इसी के चलते देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी में देश की महिलाओ के लिए जन धन योजना के तहत नयी घोषणा की है । देश की वित् मंत्री जी ने कहा है कि जिन महिलाओ के बैंक में जन धन खाते खुले हुए है उन महिला खातेधारकों को अगले तीन महीने तक 500 रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी यह धनराशि सीधे डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा लाभार्थी महिला के खाते में पहुचाये जायेगे ।इसका लाभ देश की 20 करोड़ महिलाओ को दिया जायेगा ।

Benefits of  Yojana

योजना के लाभ



  • देश क कोई भी नागरिक इस योजना के तहत बैंको में अपना खाता खुलवा सकते है और 10 साल तक के छोटे बच्चे का भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है ।
  • इस पीएम जन धन योजना 2020 के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जायेगा ।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा।
  • PMJDY 2020 के अंतर्गत इच्छुक  लाभार्थी किसी भी बैंक में जन धन खाता खोलने पर खातेदारों को बिना किसी कागज़ पत्रिका के 10 ,000 रूपये तक का लोन ले सकते है ।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा।
  • प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs।5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी ।
  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) वित्तीय सेवाओं के लिए बैंकिंग, बचत / जमा खातों, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा, पेंशन को किफायती तरीके से उपयोग सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है।
  • खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय संवाददाता (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है।
  • पीएमजेडीवाई के तहत खोले गए खातों को जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है।
  • हालाँकि, यदि खाताधारक चेक बुक प्राप्त करना चाहता है, तो उसे न्यूनतम बैलेंस मानदंड पूरा करना होगा।
  • अब तक 38.22 करोड़ लाभार्थियों ने बैंको में धनराषि जमा की है|
  • लाभार्थियों के बैंक खाता में अब तक 117,015.50 करोड़ रूपये जमा है|

Eligibility for Jan Dhan Yojana

योजना के लिए पात्रता

  • प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत भारत देश का नागरिक होना अनिवार्य है|
  • 10 वर्ष की आयु से अधिक आयु वाला भी खाता खोल सकते हैं|
  • उनके खाते को उनके माता पिता सुचारू रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • अगर किसी नागरिक का पहले से ही खाता है तो अपने खाते को योजना के तहत स्थांतरित करवा सकता है|



Apply for Jan Dhan Yojana

जन धन योजना में आवेदन कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते है तो उन्हें अपनी नज़दीकी बैंक में जाना होगा ।बैंक में जाने के बाद आपको वहाँ से जन धन खाता खोलने के लिए  आवेदन फॉर्म प्राप्त करना । आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सलग्न करने होंगे और भरे हुए आवेदन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा ।इसके बाद अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म की कारवाही पूरी होने पर आपका जन धन खाता खुल दिया जायेगा ।

प्रधानमंत्री जन धन योजना की अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें

सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.

Leave a Comment