Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Jharkhand
झारखंड की महिलाओं के लिए खुशखबरी Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Jharkhand (PMUY) के अंतर्गत झारखंड राज्य सरकार द्वारा दूसरा गैस सिलेंडर मुफ्त में रिफिल करने की घोषणा की है। इस मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिलिंग सुविधा की शुरुआत जन्मअष्ट्मी के शुभ अवसर पर किया जायेगा। सरकार द्वारा इस सुविधा का लाभ राज्य में लगभग 29 लाख महिलाओं को दिया जायेगा। योजना के अनुसार 99 प्रतिशत लोगो को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इसका लाभ दिया जायेगा। इस बात की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास द्वारा गुरुवार को दी गई।
जैसा की आप जानते है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्रीय सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना जिसके तहत देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध करना है। जैसा की हम देख सकते है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में महलाएं आज भी लकड़ी जलाकर चूल्हे पर ही खाना पकाती है। जिसके कारण उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है और उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की जिसके तहत देश के सभी राज्य में महिलाओं को स्वच्छ ईंधन प्रदान किया जा सके। जिसके लिए सरकार महिलाओं के नाम पर गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन SECC 2011 आर्थिक, सामाजिक और जातिगत गणना के आधार पर किया जायेगा। इस सूचि में जिसका नाम आता है वह अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जा कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नए गैस सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकता है।
इस योजना के आवेदन के लिए आपको secc 2011 डाटा सूचि में अपना नाम देखना होगा और एक आवेदन फार्म भरना होगा जिसे आप गैस एजेंसी या इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है कि गैस कनेक्शन केवल महिला के नाम पर ही दिया जाता है। इस नए गैस कनेक्शन में महिला को एक गैस सिलेंडर, एक चूल्हा, रेगुलेटर और पाइप मिलती है। ध्यान रहे इसमें मिलने वाला गैस सिलेंडर बिना सब्सिडी का होगा।
इस योजना का लाभ देश के सभी महिलाओं को देना है जो आज भी खाना पकाने के लिए पुराने तरीको का इस्तेमाल करती है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो लोगो को प्रदान करने लिए निरंतर प्रयास कर रही है जिसके लिए झारखण्ड सरकार ने एक नया कदम उठाया है। इस वर्ष जन्मआष्ट्मी के शुभ अवसर पर राज्य की लगभग 29 लाख लाभार्थी महिलाओं को दूसरा गैस सिलेंडर मुफ्त में रिफिल करके दिया जायेगा जिसका भुगतान राज्य सरकार किया जायेगा।
इस योजना के तहत लाभार्थियों के लिए यह एक खुशखबरी है की सरकार द्वारा दूसरा गैस सिलेंडर मुफ्त में रिफिल किया जायेगा। इस प्रकार के कदम से इस योजना को आगे बढ़ने के लिए बल मिलेगा और इसका लाभ सभी महलाएं उठा सकेंगी। इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है कि गैस कनेक्शन केवल महिला के नाम पर ही दिया जाता है।