PM Samarth Yojana | Samarth Scheme in Hindi
Free training in Textile Sector | PM Samarth Yojana समर्थ योजना क्या है? विस्तार से जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़े. और PM samarth Scheme की जानकारी प्राप्त करे और इस योजना का लाभ ले.
केंद्र सरकार कपड़ा क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए और वस्त्र क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए PM Samarth Yojana (Samarth Scheme) को शुरू करने जा रही है। समर्थ योजना (Textile Sector Samarth Scheme) के तहत वस्त्र मंत्रालय आगमी महीनों में 4 लाख लोगों को कपड़ा क्षेत्र में ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगी। इस सरकारी योजना से टेक्सटाइल सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण (Free training in Textile Sector) के लिए 18 राज्यों के करीब चार लाख लोगों को चुना जाएगा। समर्थ योजना 2019 के कार्यान्वन (Implementation of SAMARTH Scheme) के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
समर्थ योजना (Free Skill training in PM Samarth Yojana) का मुख्य उद्देश्य हथकरघा, हस्तशिल्प, सेरीकल्चर और जूट के पारंपरिक क्षेत्रों में कौशल को विकसित करना और आगे बढ़ाना है। वस्त्र मंत्रालय की यह समर्थ योजना लोगों में स्व-रोजगार को भी बढ़ावा देगी।
Union Minister for Women and Child Development and Textiles @smritiirani sign MoU with 18 States Governments to provide skill training candidates in Textiles sector under ‘Samarth’ – a scheme for capacity building in textiles sector in New Delhi. pic.twitter.com/uTMuiNIQXV
— Doordarshan News (@DDNewsLive) 14 August 2019
योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच हुए समझौतों में 16 राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे, जिनमें जम्मू-कश्मीर और ओडिशा के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे।
समर्थ योजना 2019 – फ्री ट्रेनिंग स्कीम
samarth yojana kisse sambandhit hai ?
समर्थ योजना में कपड़ा क्षेत्र ट्रेनिंग के साथ रोजगार (PM Employment Scheme) भी उपलब्ध कराएगा। इस मुफ्त प्रशिक्षण योजना (Free training Scheme under Samarth Yojana) में वस्त्र क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे आगे आने वाले समय में या तो उम्मीदवार खुद नौकरी प्राप्त कर लेगा या फिर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर लेगा। स्मृति ईरानी ने बताया की टेक्सटाइल सेक्टर में फ्री ट्रेनिंग स्कीम 2019 (Textile Sector PM Samarth Yojana) देश के इतिहास में अब तक का पहला बड़ा कदम है।
कपड़ा क्षेत्र में आज के समय में लगभग 75% महिलाएं काम कर रही हैं। जिससे इस योजना से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। समर्थ योजना में शामिल किए जाने वाले 18 राज्य निम्न्लिखित हैं: अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल, मिजोरम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, मणिपुर, हरियाणा, मेघालय, झारखंड और उत्तराखंड आदि हैं।
पीएम समर्थ योजना 2019 – मुख्य उद्देश्य
प्रशिक्षण के बाद सभी लाभार्थियों को वस्त्र क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कार्यों में नौकरियां दी जाएंगी। ट्रेनिंग में उन्हे तैयार परिधान, बुने हुए कपड़े, धातु हस्तकला, हथकरघा, हस्तकला और कालीन आदि से जुड़े कार्यों में स्किल डेवेलोप कराई जाएगी।
इसके अलावा किसी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार समर्थ योजना के Official Website पर जा सकते हैं या दिशा-निर्देश देख सकते हैं।