श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची | Shramik Special Train

Shramik Special Train | श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची | Shramik Special Train State Wise List | श्रमिक स्पेशल ट्रेन Book Ticket

जो प्रवासी  मजदूर , तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के छात्रों और अन्य व्यक्ति देश में चल रहे  लॉक डाउन के कारण अन्य किसी राज्यों में फसे हुए है और अपने राज्य में पहुंचना चाहते है उनके लिए भारतीय रेलवे विभाग ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को  मजदूर दिवस के मौके पर 1 मई को शुरू की गयी | ये विशेष ट्रेनें दोनों बिंदुओं पर संबंधित राज्य सरकार के अनुरोध पर चलेंगी | पहली श्रमिक स्पेशल ट्रैन शुक्रवार को सुबह हैदराबाद से झारखण्ड के हटिया रेलवे स्टेशन तक चलायी गयी है | देश के जो लोग श्रमिक स्पेशल ट्रैन के के बारे में सम्पूर्ण जानकारी श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची , समय सारणी , State Wise लिस्ट  प्राप्त करना चाहते है तो वह हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े और केंद्र सरकार की इस सुविधा का लाभ उठा सकते है |

Shramik Special Train

भारतीय रेलवे से जो भी राज्य सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रैन चलाने की मांग करेगी, उस ट्रेन में यात्रियों का किराया राज्य सरकार से ही रेल मंत्रालय लेगा। राज्य सरकार को यह छूट होगी कि वह श्रमिकों से किराया लेना चाहती है  या नहीं | देश के जो प्रवासी मजदुर, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों के छात्र  अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए है वह अपने राज्य पहुंचने के लिए इस श्रमिक स्पेशल ट्रैन में सफर कर सकते है | केंद्र सरकार ने जिन राज्यों के लिए ट्रेने छुटी है उन्हें झारखण्ड ,मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , और उड़ीसा प्रमुख है |अलग-अलग जगहों से लोगों को सैनिटाइज बस द्वारा स्टेशन तक लाने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की होगी | यह Shramik Special Train केवल मजदूरों के लिए शुरू की है |

श्रमिक स्पेशल ट्रेन का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है यह लॉक डाउन 3 मई तक किया गया था जो अब   15 दिन और 17 मई तक बढ़ा दिया  गया है | पूरे देश में लोग डाउन की वजह से देश के मजदूर को अलग अलग राज्यों में फस गए है उनके लिए केंद्र सरकार और भारतीय रेलवे विभाग ने श्रमिक स्पेशल ट्रैन को शुरू किया है इस ट्रेंस की मदद से अन्य राज्यों में फसे प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य तक पहुंचाया जायेगा | Shramik Special Train में मजदूरों को निशुल्क  यात्रा प्रदान करना और सभी को ऊके राज्य तक सुरक्षित पहुँचाना |

श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची, रूट

लॉक डाउन की वजह से अन्य राज्यों में फसे प्रवासी मजदूर , पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोग अपने राज्य में जाना चाहते है तो आप यहां रूट और शेड्यूल अपडेट के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची की जांच कर सकते हैं। ये विशेष ट्रेन संबंधित राज्य सरकार के अनुरोध पर ऐसे फंसे व्यक्तियों को भेजने और प्राप्त करने के मानक के अनुसार चलाने के लिए चलाई जाएगी।गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर और राज्य सरकार द्वारा प्राप्त की गई माँगों के अनुसार छह श्रमायुक्त विशेष रेलगाड़ियाँ चलाने की योजना है। आप यहां सूची, अनुसूची, बुकिंग अपडेट भी देख सकते हैं | हमने  नीचे आपको रेलवे विभाग द्वारा चलायी गयी 6 ट्रैन की  सूची दी हुई है  |

  • लिंगमपल्ली से हटिया तक
  • अलुवा से भुवनेश्वर तक
  • नासिक से  लखनऊ तक
  • नासिक से भोपाल तक
  • जयपुर से पटना तक
  • कोटा से हटिया तक



Shramik Special Trains

लॉकडाउन के कारण देशभर के अन्य प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक फंसे हुए हैं जो कि लॉक डाउन के बढ़ने के साथ उन सभी को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है लॉकडाउन में सबसे अधिक बुरी हालत प्रवासी मजदूरों की है जिनके सामने रहने और खाने की समस्या है इसलिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल 6 ट्रैन को शुरू किया है | 2 Trains कोटा राजस्थान से बिहार के लिए चलेंगी | पहली ट्रेन जो की कोटा से बरौनी के लिए चलेगी वो सुबह के 11 बजे स्टेशन से चलेगी और सुबह 4 मई को बरौनी पहुंच जाएगी | दूसरी ट्रेन कोटा से गया के लिए 3 मई रात में 11 बजे चलेगी और 5 मई को गया पहुँच जाएगी | एक और ट्रेन बेंगलुरु से दानापुर के लिए सुबह 10 बजे चलेगी जो 4 मई को दानापुर पहुंच जाएगी |

श्रमिक स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा चलायी  गयी यह  6 विशेष ट्रेनों को ऐसे फंसे हुए व्यक्तियों को भेजने और प्राप्त करने के लिए मानक प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित दोनों राज्य सरकारों के अनुरोध पर बिंदु से बिंदु तक चलाया जाएगा। रेलवे और राज्य सरकारें वरिष्ठ अधिकारियों को समन्वय के लिए नोडल अधिकारी और इन ’श्रमिक विशेषों’ के सुचारू संचालन के लिए नियुक्त करेंगी | रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन ट्रेनों के यात्रियों को बोर्डिंग पॉइंट पर राज्यों द्वारा भेजा जाना होगा और केवल कोरोनोवायरस के संक्रमण से बचे हुए  पाए जाने वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूची और अनुसूची आज (2 मई, 2020)

  • नासिक से लखनऊ – रात 09:30 बजे प्रस्थान
  • अलुवा से भुवनेश्वर- शाम 6 बजे प्रस्थान
  • नासिक से भोपाल- रात 8 बजे प्रस्थान
  • जयपुर से पटना- रात 10 बजे प्रस्थान
  • कोटा से हटिया- रात 9 बजे प्रस्थान
Shramik Special Train

श्रमिक स्पेशल ट्रेन न्यू अपडेट

बिहार यूपी और झारखण्ड के श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी है । सोमवार को कई स्पेशल ट्रेने दूसरी जगहों पर फसे श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलायी गयी ।यूपी के लखनऊ और गोरखपुर में अब तक एक-एक ट्रेन पहुंच चुकी है और बिहार में केरल के एर्णाकुलम और तिरूर स्टेशनों से खुलने वाली दो ट्रेनें सोमवार दोपहर तीन बजे और साढ़े तीन बजे दानापुर स्टेशन पहुचेंगी। बेंगलुरु से हटिया आने वाली स्पेशल ट्रेन शाम चार पहुंचे पहुंचेगी। इन सभी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन से लेकर उनके घर तक बसों के द्वारा पहुंचाया जायेगा और इन बसों में जाने वाले मजदूरों को निशुल्क यात्रा प्रदान की जाएगी ।मजदूरों को घर तक पहुंचने के लिए परिवहन निगम की 45 बसें भेजी गई। चारबाग रेलवे स्टेशन पर बसों को नगर निगम की ओर से सेनेटाइज करके यात्रियों को बैठाया गया।

Shramik Special Train Schedule

महाराष्ट्र में फंसे 2,127 श्रमिकों को लेकर दो स्पेशल ट्रैंस गोरखपुर पहुंचीं। महाराष्ट्र के भिवंडी से चली पहली रेलगाड़ी 1,145 श्रमिकों को लेकर रविवार देर रात एक बजकर 20 मिनट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं, दूसरी ट्रेन 982 यात्रियों को लेकर सुबह साढ़े पांच बजे गोरखपुर जंक्शन पर आई।सोमवार शाम पांच बजे के करीब तीसरी ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर आ रही है। इस ट्रेन में 1196 लोगों के आने की सूचना है। इन मजदूरों को भेजने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 50 साधारण बसों की व्यवस्था की गई है। मुंबई में फंसे यूपी के मजदूरों को लेकर दूसरी ट्रेन सोमवार सुबह लखनऊ पहुंची। नागपुर से 977 मजदूर लखनऊ पहुंचे ।

श्रमिक स्पेशल ट्रैन में मजदूरों को दिए जाने वाले लाभ

  • मूल स्टेशनों पर भेजने वाले राज्यों द्वारा मजदूर यात्रियों को भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • अगर ट्रेन लंबे रूट पर जा रही है तो यात्रियों को बीच सफर में भी खाना भी दिया जायेगा और  बीच सफर में खाने का बंदोबस्त रेलवे की तरफ से किया जाएगा।
  • इस गंतव्य पर पहुंचने पर, यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा प्राप्त किया जाएगा, जो उनकी स्क्रीनिंग, संगरोध, यदि आवश्यक हो, और रेलवे स्टेशन से आगे की यात्रा के लिए सभी व्यवस्था करेगा |
  • इस स्पेशल ट्रैन का लाभ विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी कामगारों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को प्रदान किया जायेगा |
  • ट्रेन में यात्रा करने के दौरान हर यात्री को मास्क पहनना जरूरी है। यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि जो यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं उनके लिए खाने का उचित प्रबंध किया जायेगा |




Shramik Special Train Book Ticket

इस स्पेशल ट्रैन में  प्रवासी मजदूरों , पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को अपने राज्य में जाने के लिए सफर करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा | इस ट्रैन के अंतर्गत इन लोगो को निशुल्क यात्रा प्रदान की जाएगी | कोविएट 19 लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी कामगारों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोग इस श्रमिक स्पेशल ट्रैन में सफर करके अपने राज्य के पहुंच सकते है | अभी रेलवे विभाग द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग कोई जानकारी अपडेट  नहीं की है |जैसे ही हमने ऑनलाइन टिकट बुक करने की कोई जानकारी हमने प्राप्त होगी हम आपक अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे | इसके बाद कोई भी मजदूर जल्द ही सभी विशेष ट्रेन नंबरों सहित पूरी जानकारी के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर टिकट बुक कर सकता है।

Shramik Special Train State Wise List

List Of Location

बंगलौर हरियाणा नागालैंड
आंध्र प्रदेश हिमाचल प्रदेश ओडिशा
मुंबई जम्मू एवं कश्मीर दिल्ली
असम झारखण्ड पंजाब
बिहार कर्नाटक राजस्थान
चंडीगढ़ केरला सिक्किम
छत्तीसगढ़ नासिक तमिल नाडु
दादर और नगर हवेली मध्य प्रदेश तेलंगाना
दमन और दिउ महाराष्ट्र त्रिपुरा
दिल्ली मणिपुर उत्तर प्रदेश
गोवा मेघालय पश्चिम बंगाल
गुजरात  मिजोरम नागालैंड