Solar Rooftop Scheme – सौर रूफटॉप सब्सिडी योजना | sarkari yojana

Solar Rooftop Scheme in Hindi सौर रूफटॉप सब्सिडी योजना

भारत सरकार ने बिजली की खपत को कम करने तथा सौर ऊर्जा का उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक Sarkari yojana बनाई है जिसका नाम है सोलर रूफ टॉप योजना – Solar Rooftop Scheme. इस Sarkari Yojana का लाभ प्राप्त करता अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा कर के सौर ऊर्जा से अपने घर की बिजली चला सकता है जिससे कि दूसरे स्रोतों से बनाई गई बिजली की खपत कम होगी इसके लिए सरकार ने लाभ करता को सब्सिडी देने के इंतजाम किए हैं

भारतीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अधिकारिक रूप से पुष्टि की गई है कुछ राज्यों में इस योजना[sarkaari yojna] का लाभ उठाने पर या आवेदन करने पर 70  प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जा रही है अधिकतर यह सब्सिडी इलाकों में दी जा रही है जहां पर बिजली पहुंचाना अधिक मुश्किल होता है जैसे कि कुछ पहाड़ी इलाके समुंद्री द्वीप  इत्यादि इन दुर्गम स्थानों में कुछ राज्य शामिल किए गए हैं जो कि इस प्रकार से अंडमान और निकोबार दीप समूह, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सिक्किम और लक्ष्यद्वीप आदि | सामान्य इलाके में रहने वालो के लिए 30 प्रतिशत तक छूट दी जाती हे |

इस सौर रूफटॉप सब्सिडी योजना [Solar Rooftop Scheme] में आवेदन करने के लिए फॉर्म भरने का तरीका :-

Application Process For Solar Rooftop Scheme –

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के दाहिनी ओर दिये गए “Installation Interest form ” ऑनलाइन बैनर पर क्लिक करें या आप सीधे इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसके बाद आपको मेन हैडर में “Online Application” पर स्क्रोल करके “Solar Plant Application” पर क्लिक करना है।
  4. जिसके बाद अगर आपने लॉगिन किया हुआ है तो सोलर पावर प्लांट रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अगर आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो आपको “Sign Up” करना होगा।
  5. यहां पर अपनी सभी जानकारी ठीक से भरें और “Submit” बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, सही OTP दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक कर दे।
  6. जिसके बाद आपका साइन अप प्रोसैस पूरा हो गया है, अब आप छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।सरकार चाहती है की ज्यादा से ज्यादा ग्रीन एनर्जी का उपयोग हो। इसके लिए उन्होने सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना sarkari yojna, सोलर वाटर पंप सब्सिडी, सौर ऊर्जा योजना, सौर ऊर्जा संयंत्र आदि चलाई हुई हैं।



इस योजना [Sarkari Yojana]  में लगने वाली लागत और होने वाले लाभ का कैलकुलेटर के उपयोग कैसे करे:-

सबसे पहले इसकी Solar Rooftop Official Website जाये वह राइट साइड में एक कैलकुलेटर का विकल्प दिए गया हे जहा पर क्लिक करे अब यहाँ एक कम्पूटरीज़ सेक्लुलटोर खुलेगा जिसमें आप अपना चुना गया बजट डाले फिर आप जितने क्षेत्र में यहाँ लगवाना चाहते हे वह डाले उसके बाद अपना राज्य और अप्प किस श्रेणी के उपभोक्ता हो उसका चुनाव करे इसके बाद आप ओके पर क्लिक करके सारी जानकारी या प्लान देख सकते ही और अपना मनपसंद प्लान चुन सकते हे |