स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Swadesh Skill Card 2020

Swadesh Skill Card Scheme Online | स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | स्वदेश स्किल कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म | Swadesh Skill Card In Hindi

आज हम आपके लिए स्वदेश स्किल कार्ड  की जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे कि स्वदेश स्किल कार्ड पोर्टल क्या है| आप किस प्रकार इसका स्वदेश स्किल कार्ड योजना लाभ उठा सकते हैं|कौशल विकास मंत्रालय की शाखा नेशनल स्किल डवलपमेंट कॉपरेशन (एनएसडीसी) को इस प्रोजेक्ट को लागू करने का जिम्मा सौंपा गया है|कोरोना संकट की वजह से विदेशों से लौटे तमाम भारतीयों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास मंत्रालय ने एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है|

Swadesh Skill Card Online Registration

इस योजना के ज़रिये विदेशो से आये भारतीय नागरिको को जिनके पास काम करने के लिए कोई रोजगार नहीं है उन्हें केंद्र सरकार द्वारा रोजगार के अवसर मुहैया कराये जायेगे। विदेश से लौटने वाले भारतीयों को ऑनलाइन SWADES कौशल कार्ड भरना होगा।  Swadesh Skill Card राज्य सरकारों, उद्योग संघों और कंपनियों के साथ एक रणनीतिक रूपरेखा बनाने में मदद करेगा। जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है और सरकार द्वारा रोजगार प्राप्त कर सकते है आपको बट दे कि कई देशों के लाखों भारतीयों ने देश में वापसी के लिए पंजीकरण कराया है और अब तक वंदे भारत मिशन के तहत 57000 से अधिक लोग देश लौट चुके हैं।



Swadesh Skill Card 2020 का उद्देश्य

जैसे की आप सभी लोग जानते है कि कोरोना वायरस का संक्रमण इस समय कई देशो में फैला हुआ है जिसकी वजह से लोगो को काफी  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और वह अपने काम पर भी नहीं जा पा रहे है जिसकी वजह से विदेशो में रह रहे भारतीय नागरिक भारत लोट कर आ रहे है उनके लिए केंद्र सरकार ने स्वदेश कौशल कार्ड योजना को शुरू किया है।  जो विदेश से लोट कर आये भारतीय नागरिक ऑनलाइन आवेदन  कर सकते है।  स्वदेश स्किल कार्ड 2020 का मुख्य उद्देश्य विदेश से आये भारतीय नागरिको को जो बेरोजगार है उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना।  जिससे वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। कार्ड राज्य सरकारों, उद्योग संघों और कंपनियों के साथ एक रणनीतिक रूपरेखा बनाने में मदद करेगा। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद कम्पनिया नौकरी देने के लिए विदेशी नागरिकों से सीधे संपर्क कर सकें।

Swadesh Skill Card Scheme 2020 के लाभ

  • इस कार्ड का लाभ केवल विदेश आये भारतीय नागरिको को ही दिया जायेगा।
  • इस स्वदेश स्किल कार्ड का लाभ उठाने के लिए विदेश से आये भारतीय नागरिको को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • सरकार ने विदेश आये भारतीय नागरिको का डेटा तैयार करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म बनाया है।
  • इस स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन फॉर्म के अंतर्गत नौकरी के क्षेत्र, नौकरी का शीर्षक, रोजगार, कितने वर्षों का अनुभव है, से संबंधित विवरण शामिल हैं।
  • केंद्र सरकार ने एक टोल फ्री नंबर (1800 123 9626 ) भी तैयार किया है जिससे लाभार्थियों को आवेदन फॉर्म भरने में कोई परेशानी न हो।
  • भारत सरकार वंदे भारत मिशन के माध्यम से विदेशी रिटर्निंग नागरिकों के कौशल मानचित्रण का संचालन कर रही है।इस ऑनलाइन फॉर्म में ज़रिये एकत्रित जानकारी को भारतीय और विदेशी कंपनियों के साथ साझा किया जाएगा ताकि ये कंपनियां नौकरी देने के लिए विदेशी नागरिकों से सीधे संपर्क कर सकें।
  • इस स्वदेश स्किल कार्ड के ज़रिये लाभार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे। जिनके पास करने के लिए कोई रोजगार नहीं है।
  • SWADES Skill Form (ऑनलाइन) 30 मई 2020 को लाइव किए जाने के बाद से 3 जून दोपहर 2 बजे तक लगभग 7000 पंजीकरणों को प्राप्त कर चुका है।




स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • विभिन्न देशों से वापस लौटने वाले नागरिकों के आवश्यक विवरण इकट्ठा करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म www.nsdcindia.org/swades पर उपलब्ध होगा|
  • फॉम में व्यक्ति के कार्य क्षेत्र, नौकरी का शीर्षक, रोजगार, अनुभव के वर्ष से जुड़ी डिटेल्स जैसी जानकारी रहेगी|
  • फॉर्म भरने से संबंधित किसी भी प्रश्न के जवाब एवं नागरिकों की हरसंभव सहायता के लिए एक टोल फ्री कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है|

सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.