Vande Bharat Mission Phase 4 | वंदे भारत मिशन | Vande Bharat Mission in Hindi | वन्दे भारत मिशन क्या है? | Vande Bharat mission flight schedule | Flight Fare for Vande Bharat Scheme | Vande Bharat Registration Link
Corona epidemic के कारण दुनिया के कई देशों में फंसे भारत के लोगों को स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) शुरू किया है। इस मिशन के तहत एयर इंडिया (Air India flights) विदेशों में फसे हजारों लोगों की भारतमे वापसी करवाएगी। यह मिशन पहले के मिशनों से बेहद अलग है। विश्व के 12 देशों से लोगों को इस मिशन के तहत वापस लाया जायेगा.
Vande Bharat Mission Phase 4
कोरोना वायरसके कारण विद्शों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापास लाने का काम लगातार जारी है। ‘वंदे भारत मिशन’ और ‘ऑपरेशन समुद्र सेतु’ के तहत अब तक 2.63 लाख भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा चुका है। एयर इंडिया एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, वंदे भारत मिशन के चौथे चरण की शुरुआत 3 जुलाई से होगी, जो 15 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान 17 देशों से 170 उड़ानों का संचालन किया जाएगा।
सरकार ने 6 मई से इस मिशन को शुरू किया था, ताकि विदेश में फंसे हुए लोगों को विशेष प्रत्यावर्तन उड़ानों के वापस लाया जा सके। कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है।
पीटीआई द्वारा एक्सेस किए गए एयरलाइन के दस्तावेज के अनुसार, ‘वंदे भारत मिशन’ के चौथे चरण के तहत एयर इंडिया कनाडा, अमेरिका, यूके, केन्या, श्रीलंका, फिलीपींस, किर्गिस्तान, सऊदी अरब, बांग्लादेश, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, रूस, ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार, जापान, यूक्रेन और वियतनाम से 170 उड़ानों का संचालन करेगी।
चौथे चरण के तहत इन 170 चार्टर्ड उड़ानों को 3 से 15 जुलाई के बीच संचालित किया जाना है। इंडो-यूके मार्ग पर 38 और इंडो-यूएस मार्ग पर 32 उड़ानों को संचालित किया जाएंगा। इसके अलावा भारत और सऊदी अरब के बीच 26 उड़ानें संचालित होंगी।
एयर इंडिया तीसरे चरण में 495 चार्टर्ड उड़ानों को विभिन्न देशों से संचालित कर रही है। मिशन का तीसरा चरण 10 जून को शुरू हआ था, जो 4 जुलाई को समाप्त होगा।
वंदे भारत मिशन में शामिल देशों की सूचि
- अमेरिका
- ब्रिटेन
- बांग्लादेश
- मलेशिया
- फिलीपिंस
- सिंगापुर
- यूएई
- सऊदी अरब
- कतर
- बहरीन
- कुवैत
- ओमान
How to Apply Online for Vande Bharat Mission Website Link
- Visit the website of your respective embassies & Booking Flight at http://www.airindia.in/r1landingpage.htm.
- Click on the link for “Apply for Migrant Citizens“
- Enter the mobile number and Email ID.
- Now fill the complete form and upload the required documents.
- Click on the submit button and you will be successfully registered.
- Take a printout of the form.
Air India Flight Booking Link |
www.airindia.in/r1landingpage.html |
Vande Bharat Mission SOP | Download Here |
सरकारी योजनाओं की ताज़ा खबरें – Sarkari Yojana Latest Updates के लिए हमारे वेबसाईट पर Regular विजिट करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे.