Vande Bharat Mission in Hindi – विदेशों में फंसे भारतीयों की घर वापसी

वंदे भारत मिशन | Vande Bharat Mission in Hindi | वन्दे भारत मिशन क्या है? | Vande Bharat mission flight schedule | Flight Fare for Vande Bharat Scheme |  Vande Bharat Registration Link

Corona epidemic के कारण दुनिया के कई देशों में फंसे भारत के लोगों को स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) शुरू किया है। इस मिशन के तहत एयर इंडिया (Air India flights) विदेशों में फसे हजारों लोगों की भारतमे वापसी करवाएगी। यह मिशन पहले के मिशनों से बेहद अलग है। विश्व के 12 देशों से लोगों को इस मिशन के तहत वापस लाया जायेगा.

Vande Bharat Mission Phase 2

क्या है वंदे भारत मिशन ?

कोरोना संकट के कारण विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए मोदी सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरुआत की है. 7 मई यानी आज से 7 दिनों तक 12 देशों में फंसे करीब एक लाख 93 हजार भारतीयों को एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए लाया जाएगा. फंसे हुए लोगों से फ्लाइट का किराया भी लिया जाएगा और इसे तय कर दिया गया है. वाशिंगटन में भारतीय दूतावास की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में एयर इंडिया 9 से 15 मई तक अमेरिका के कई शहरों से भारत के लिए नॉन-शेड्यूल कॉमर्शियल फ्लाइट सेवा शुरू करेगी. आने वाले यात्रियों को पूरा किराया देना होगा. उनका किराया भारत सरकार नहीं देगी. आने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट भी होगा.

Higher Authority Central Government of India
Scheme Name Vande Bharat Mission
Purpose of Scheme To Bring Back Indians Abroad Due to Corona Virus Epidemic
Beneficiaries Stranded Overseas Indians
Benefits Bring Back Indians Stranded Abroad
Vande Bharat Mission Scheme Starting Date 7th May 2020
Mission Run through 64 Repatriation Flights
Rescue to 15,000 Indian Nationals from 12 Countries
Article Category Vande Bharat Mission Online Registration



12 देशों से भारतीयों को वापस लाने का मिशन

‘वंदे भारत मिशन’ नाम के इस अभियान में सबसे प्रमुख ध्यान खाड़ी क्षेत्र, पड़ोसी देशों के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर से भारतीयों को वापस लाने पर केंद्रित किया जाएगा. हजारों भारतीय जहां विदेशों में नौकरी जाने के बाद अपने देश लौट रहे हैं, ऐसे में विदेश मंत्रालय राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों के साथ कुशल कामगारों के लिए संभावित रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत डेटाबेस साझा करेगा. सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय इस व्यापक अभियान को सुगमता से संचालित करने के लिए राज्यों तथा विदेशों में भारतीय मिशनों के साथ समन्वय से काम कर रहा है। इसे कई दशकों में अब तक का सबसे बड़ा देश वापसी अभियान बताया जा रहा है. वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाया जाएगा. जिसमे Air India और भारतीय नौ सेना की मदद ली जाएगी.

वंदे भारत मिशन में शामिल देशों की सूचि 

  • अमेरिका
  • ब्रिटेन
  • बांग्लादेश
  • मलेशिया
  • फिलीपिंस
  • सिंगापुर
  • यूएई
  • सऊदी अरब
  • कतर
  • बहरीन
  • कुवैत
  • ओमान

Flight Fare for Vande Bharat Scheme

Departure to Arrival  Fare of Flights 
Chicago/San Francisco/New York/Washington to Delhi/Mumbai/Hyderabad/Bengaluru/Ahmedabad Rs 1,00,000
London to Delhi/Mumbai/Bengaluru/Ahmedabad Rs 50,000
Singapore to Delhi/Mumbai Rs 20,000
Singapore to Bengaluru Rs 18,000
Dhaka to Delhi Rs 12,000
Dhaka to Srinagar Rs 15,000
Dubai to Delhi/Amritsar/Kochi Rs 13,000
Abu Dhabi to Hyderabad Rs 15,000
Kuwait to Ahmedabad Rs 14,000
Kuwait to Hyderabad Rs 20,000



Vande Bharat Mission Flight Schedule

To Check Vande Bharat Mission Flight  Schedule Click Here.

Vande Bharat Registration Link

Country Official Link
UAE (Dubai) Click Here
UAE (Abu Dhabi) Click Here
Saudi Arabia Click Here
Qatar Click Here
Singapore Click Here
Bangladesh Click Here
USA Click Here
United Kindom Click Here
Maldives Click Here

How to Apply Online for Vande Bharat Mission Website Link

  1.  Visit the website of your respective embassies & Booking Flight at http://www.airindia.in/r1landingpage.htm.
  2. Click on the link for “Apply for Migrant Citizens
  3. Enter the mobile number and Email ID.
  4. Now fill the complete form and upload the required documents.
  5. Click on the submit button and you will be successfully registered.
  6. Take a printout of the form.
Important Links
Air India Flight Booking Link
www.airindia.in/r1landingpage.html
Vande Bharat Mission SOP Download Here