उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना | UP Vishwakarma Shram Sammaan Yojana

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश | Vishwakarma Shram Sammaan Yojana Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना | Uttar Pradesh Vishwakarma Shram Samman Yojana 

उत्तर सरकार जल्द ही युबाओ के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत करने जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत युबाओ के लिए रोजगार के साधनो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लघु उद्योग चलने के लिए ऋण देगी। इस के लिए केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ की कोष निधि देने की घोसणा की हैं | इसके योजना के लिए योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने इस योजना को लागू करने की रूपरेखा भी बना ली है।

Vishwakarma Shram Sammaan Yojana

इस सरकारी योजना के अंतर्गत राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू करने का निर्णय लिया है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें और फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है, जरूरी पात्रता व शर्तें क्या निर्धारित की गई हैं और कुशल कारीगर श्रम रोजगार योजना का आवेदन करने संबंधित क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे इसकी पूरी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है।



विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण जानकारी

  • योजना के तहत कारीगरों को ट्रेनिंग जिला मुख्यालय या तहसील द्वारा प्रदान करवाई जाएगी|
  • इस ट्रेनिंग का सारा खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा|
  • इसमें ट्रेनिंग की अवधि 6 दिनों की रहेगी|
  • ट्रेनिंग के दौरान कारीगरों के रहने तथा खाने-पीने का खर्च भी सरकार द्वारा ही किया जाएगा|
  • योग्य कारीगरों को सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली टूल किट (Tool Kit) प्रदान करवाई जाएगी|
  • इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी जल्द ही आरंभ हो जाएगा|

Vishwakarma Shram Sammaan Yojana – पात्रता व शर्तें

सभी आवेदक को इस कुशल कारीगर श्रम योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं वे नीचे दी गई शर्तों और पात्रता को पढ़ सकते हैं जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई हैं:

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह की शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है।
  • पिछले 2 वर्षों में आवेदक ने केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त नहीं किया हो।
  • योजना के अनुसार, आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा। परिवार का अर्थ पत्ति एवं पत्नी से है।
  • योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।




उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2020 जरूरी दस्तावेज

योजना के तहत लाभ लेने और इंटरव्यू में बैठने के लिए आवेदकों के पास निम्न्लिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं:

  • आधार कार्ड
  • प्रमाण पत्र जो यह बताता हो की वह कुशल कारीगर की श्रेणी में आता है
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • निवास, रिहायसी प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो