महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म आवेदन | महिला उद्यमिता प्लेटफार्म | Women Entrepreneurship Platform | Women Entrepreneurship Platform in Hindi | online registration in Women Entrepreneurship Platform
महिला उद्यमिता प्लेटफार्म (WEP) अपनी तरह का पहला, एकीकृत पहुंच पोर्टल है जो भारत के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं को अपनी उद्यमशील आकांक्षाओं को समझने के लिए लाता है।
प्लेटफार्म का विचार पहली बार एनआईटीआई अयोध के सीईओ श्री अमिताभ कांत ने किया था, जिन्होंने 2017 में हैदराबाद में आयोजित 8 वें वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) के समापन पर एनआईटीआई अयोध में महिला उद्यमिता प्लेटफार्म की स्थापना की घोषणा की थी। ‘महिलाएं पहले, सभी के लिए समृद्धि’ का विषय बढ़ाना।
एक सक्षम प्लेटफार्म के रूप में, WEP तीन स्तंभों पर बनाया गया है- इक्का शक्ति, ज्ञान शक्ति और कर्म शक्ति
- इक्का शक्ति आकांक्षा उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करती है
- ज्ञान शक्ति महिला उद्यमियों को उद्यमिता को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए ज्ञान और पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन प्रदान करती है
- कर्म शक्ति व्यवसायियों की स्थापना और स्केलिंग में उद्यमियों को हाथ से समर्थन प्रदान करने का प्रतिनिधित्व करती है।
मुफ्त क्रेडिट रेटिंग, परामर्श, महिला उद्यमियों को प्रशिक्षु सहायता, शिक्षुता और कॉर्पोरेट साझेदारी जैसी सेवाएं प्रदान करने के अतिरिक्त; WEP उद्यमी को पारस्परिक शिक्षा को पोषित करने के लिए अपनी उद्यमशील यात्रा, कहानियां और अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
परिवर्तन के चालक के रूप में WEP प्लेटफार्म, पार्टनर संगठनों के सहयोग से संभावित महिला उद्यमियों के बीच उद्यमशीलता भावना को बढ़ावा देने के लिए ऑफ़लाइन पहलों और आउटरीच कार्यक्रमों को भी बढ़ावा देगा।
State Wise List Under WEP Program
अरुणाचल प्रदेश
गुजरात
हरयाणा
आंध्रप्रदेश
जम्मू-कश्मीर
कर्नाटक
केरला
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
मेघालय
ओड़ीशा
पंजाब
राजस्थान
सिक्किम
तमिलनाडू
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
Register as Entrepreneur
- इस योजना के तहत पंजीकरण के लिए आपको सबसे पहेले इस योजना की अधिकृत Website पर जाना होगा।
- अधिकृत Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।
- अब आपको Register बटन पर CLICK करना होगा।
तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नीति आयोग 8 मार्च, 2018 को महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म-डब्ल्यूईपी (Women Entrepreneurship Platform: WEP) का शुभारंभ कर रहा है।
- महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म (डब्ल्यूईपी), उद्यमिता का एक ऐसा इको सिस्टम प्रदान करेगा, जहां महिलाओं को लिंग आधारित भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह प्लेटफॉर्म महिला उद्यमियों की संख्या में वृद्धि करना चाहता है जिससे नए भारत का निर्माण हो सके। डब्ल्यूईपी महिलाओं को अवसर प्रदान करेगा, जिसके तहत वे अपनी उद्यमिता आधारित इच्छाओं को पूरा कर सकेंगी, नवोन्मेष से जुड़ी गतिविधियों को पूरा कर पाएंगी तथा अपने व्यापार के लिए सतत पोषणीय और लम्बी अवधि की रणनीतियों को तैयार कर सकेंगी।
- उद्देश्य: डब्ल्यूईपी का उद्देश्य है-
- सहयोगी संस्थाओं की सहायता से महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देना।
- महिला उद्यमियों के व्यापार को उद्योग जगत से जोड़ना। वर्तमान में लागू सरकारी व गैर-सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व सेवाओं में बढ़ोतरी करना।
- व्यापार से जुड़ी समस्याओं की पहचान करना तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करना।
- महिला उद्यमियों के पंजीकरण के लिए एक केन्द्रीकृत पोर्टल का निर्माण करना और राष्ट्रीय स्तर पर आंकड़ों को इकट्ठा करना।
- बेहतर उद्यमिता इको सिस्टम के लिए साक्ष्य आधारित नीतियों की अनुशंसा करना।
- थीम: इस अवसर पर ‘वूमन ट्रांसफोर्मिंग इंडिया’ पुरस्कार 2018 के तीसरे संस्करण के लिए नाम आमंत्रित किए जाएगे। इस वर्ष के अभियान की थीम है ‘महिला और उद्यमिता’। इसे संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से लांच किया जाएगा।